Aishwarya Rai की हमशक्ल आई सामने, बॉलीवुड मेकर्स ने कहा ऐश्वर्या की जगह ये बेहतर

Aishwarya Rai की हमशक्ल आई सामने, बॉलीवुड मेकर्स ने कहा ऐश्वर्या की जगह ये बेहतर ! Aishwarya Rai's lookalike came in front, Bollywood makers said she is better instead of Aishwarya;

Update: 2022-07-04 06:20 GMT

Aishwarya Rai Lookalike Aashita SinghAishwarya Rai बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या रॉय की बाते चलती रहती है. सुंदरता में सभी को मात देने वाली ऐश्वर्या के आज चाहने वाले करोडो है. इन दिनों ऐश्वर्या रॉय के हमशकल की चर्चा तेजी से हो रही है. बता दे की Aishwarya Rai बच्चन की Duplicate एमपी के इंदौर में रहती है.  हूबहू ऐश्वर्या की तरह दिखने वाली आशिता सिंह (Aashita Singh) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है. 


Aishwarya Rai की हमशक्ल आशिता सिंह (Aashita Singh) को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हुश्न की मल्लिका के नाम से मशहूर Aashita Singh की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. अशिता के हुश्न के चर्चे पूरे इंदौर में छाए हुए है. यही नहीं बॉलीवुड मेकर्स ने जब इन्हे देखा तो कहा इन्हे ऐश्वर्या की जगह ले सकते है. खैर इस बात की कोई ठोस जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर के अनुसार हमने खबर बनाई है. 


ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट (Aishwarya Rai Lookalike Aashita Singh) दिखे वाली Aashita Singh दिनभर दिन लोगो के दिलो में राज करती जा रही है. अब आशिता की तुलना ऐश्वर्या रॉय से की जा रही है. 




Aishwarya Rai Lookalike Aashita Singh को इंस्टाग्राम में 30 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. लोगो की माने तो इनकी शक्ल पूरी ऐश्वर्या रॉय से मिलती है. 

Tags:    

Similar News