Aishwarya Rai ने शादी में पहना था 4500000 का मंगलसूत्र, अब मंगलसूत्र से भरा मन तो कर डाला ये बदलाव

Aishwarya Rai ने शादी में पहना था 4500000 का मंगलसूत्र, अब मंगलसूत्र से भरा मन तो कर डाला ये बदलाव! Aishwarya Rai wore a mangalsutra worth 4500000 in the wedding, now she has made this change full of mangalsutra;

Update: 2022-06-04 13:12 GMT

Aishwarya Rai Bachchan Wedding: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की पत्नी की शादी 2007 में हुई थी. आज हम आपको मंगलसूत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जो करीब 4500000 रूपए का था. लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने मंगलसूत्र पर बड़ा बदलाव किया है.

बता दे की जब ऐश्वर्या राय को 4500000 का मंगलसूत्र मिला था तब उसमे डबल लेयर और हीरे जड़े हुए थे. बताया जाता है कि बेटी आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने इस मंगलसूत्र में बदलाव करते हुए इसे थोड़ा छोटा करवाते हुए सिंगल लेयर का करवा लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह थी कि आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या के लिए एक भारी भरकम मंगलसूत्र मैनेज करना बेहद मुश्किल हो रहा था. इस कठिनाई से निकलने के लिए ऐश्वर्या ने जौहरी से खास तौर पर बात करके ना सिर्फ इस मंगलसूत्र को अपने मुताबिक पर्सनलाइज करवा लिया बल्कि इसके वजन को भी कम करवा लिया था. बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म 'Ponniyin Selvan' में नज़र आएंगी.

Tags:    

Similar News