शादी के बाद आलिया ने किया रणबीर को उनकी माँ नीतू कपूर से अलग, नीतू ने गुस्सा होकर कहा- मेरा बेटा जोरू का गुलाम हो गया है

मां को पांच दिन में एक बार करते हैं रणबीर कपूर कॉल, नीतू कपूर का बड़ा खुलासा.;

Update: 2022-06-22 16:43 GMT

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से सबसे ज्यादा खुश नीतू कपूर हैं. नीतू कपूर के घर में जबसे आलिया भट्ट ने बहू बनकर कदम रखा है, एक्ट्रेस तब से आलिया की आलिया की तारीफ करते थकती नहीं हैं. नीतू कपूर अपने बेटे संग काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं.  इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर रणबीर शादी के बाद मां और पत्नी के रिश्ते को कैसे बैलेंस कर रहे हैं.  नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शादी के बाद बेटे Ranbir Kapoor के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की।.

एक मीडिया बातचीत के दौरान नीतू कपूर ने बेटे की शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर बात करते हुए कहा, 'अगर बेटा जोरू का गुलाम बन जाता है तो दिक्कतें शुरू हो जाएंगी। लेकिन, रणबीर समझदार है।'इस दौरान नीतू कपूर ने बहू आलिया की खूब तारीफ की। बातचीत के दौरान नीतू कपूर ने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि आलिया के साथ आपका रिश्ता कैसा होगा? मैंने कहा, 'यह बिल्कुल वैसा होगा, जैसा मेरा और मेरी सास का रहा। आलिया बहुत प्यारी है।'

इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बहू आलिया और बेटे रणबीर कपूर संग अपने बॉन्ड के बारे में कहा, 'लोग मुझसे पूछते थे कि मेरा आलिया के साथ कैसा रिश्ता होगा। क्या यह बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसा मेरा मेरी सास (कृष्णा राज कपूर) के साथ था। वह खूबसूरत है, सिंपल और अच्छी इंसान है, जिसके अंदर कोई मैल नहीं है। इसलिए मुझे लगता है एक सास और बहू के बीच का रिश्ता पति की गलती है क्योंकि तुम अपनी मां से इतना ज्यादा प्यार करते हो और फिर जब तुम जोरू का गुलाम बन जाते हो ना फिर मां को प्रॉब्लम होती है।'

Tags:    

Similar News