कई सालो बाद विवादों में घिरी 'Kuch Kuch Hota Hai', जानिए कारण?

फिल्म Kuch Kuch Hota Hai विवादों से घिर गई. जिसके बाद रानी मुखर्जी को सफाई देनी पड़ी.;

Update: 2021-11-26 13:02 GMT

kuch_kuch_hota_hai 

रानी मुखर्जी और अभिनेता शाहरुख खान ही अभिनीत फिल्म 'कुछ कुछ होता है' इसमें दोनों ने शानदार एक्टिंग की थी और यह फिल्म सुपर हिट भी रही। इस फिल्म पर सेक्सिज्म के आरोप लगाए जाने पर मरदानी फिल्म की अभिनेत्री ने स्टार कास्ट के बीच बचाव में आखिर क्या बयान दिया, जानिए इस पर अभिनेत्री ने क्या सफाई दी।

क्या है मामला

पिछले कुछ सालों से लोगों ने' फिल्म 'कुछ कुछ होता है ' फिल्म को लेकर यह बात कह दी कि इस कहानी में शाहरुख का किरदार काफी उतावले स्वभाव का था। वही अब सोशल मीडिया पर लोगो ने यह भी कहना शुरू कर दिया कि इस फिल्म में महिलाओं को किसी वस्तु की तरह पेश किया गया है, और इस फिल्म की कहानी एक तरह से सेक्सिज्म पर आधारित थी।

रानी ने 'राहुल' के बचाव में कही ये बात

हमारी सहयोगी वेबसाइट वेबसाइट इंडिया.डॉट.कॉम को दिए गए एक इंटरव्यू में रानी ने इस पर सफाई देते हुए, बोली कि' टीना एक दयालु हृदय इंसान थी, जिसे पाना राहुल के लिए बहुत कठिन रहा, क्योंकि उसमें टीना को लेकर ज्यादा बेताबी थी। असल में फैक्ट यह है कि टीना ने कॉलेज में 'ओम जय जगदीश हरे ' गाया था ।जबकि वह लंदन में पैदा हुई और वही की उनकी परवरिश रही है। इन सबके चलते राहुल का टीना की ओर आकर्षित होना लाजमी था।

सेक्सिज्म पर रानी की सफाई

फिल्म पर सेक्सिज्म जैसे आरोप लगाए जाने पर रानी ने कहा "मैं ऐसा नहीं बिल्कुल कहूंगी कि टॉमबॉय जैसी दिखने वाली अंजलि के पीछे जाने के बजाय एक ऐसी लड़की के पीछे गया ,जो दिखने में बहुत खूबसूरत थी । मैं इसे इतना हल्का नहीं बनाऊंगी। मैं तो बस इतना कहूंगी कि टीना के रोल में बेहद गहराई थी, मैं बस इतना कहूंगी कैटरीना के रोल में बहुत गहराई थी यही वजह है कि राहुल जैसा लड़का उसके प्यार में पड़ गया। और फिल्म के अंत में टीना ही राहुल और अंजली के बीच बेइंतेहा प्यार को समझने की समझ रखती है। असल में, टीना एक अच्छी दिखने वाली लड़की होने के साथ-साथ एक गंभीर लड़की का किरदार भी निभाया था।

बंटी और बबली में आईं नजर

रानी मुखर्जी के वर्क फ्रंट का जिक्र करें तो वह बीच में एक लंबे ब्रेक के बाद अब फिल्मों में धमाकेदार एंट्री ले रही है पहले वह मर्दानी, फिर उसके मरदानी 2 में नजर आई और अभी हाल में ही वह 'बंटी और बबली 2 'में रोल अदा करती हुई दिखाई दी। फिल्में रानी के साथ सैफ अली खान की भी भूमिका होगी।

Tags:    

Similar News