जवान के बाद एटली वरुण धवन के साथ फिल्म बना रहे? सच्चाई ये है

Atlee Varun Dhawan Film: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही Atlee Varun Dhawan के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं;

Update: 2023-05-16 08:50 GMT

Atlee Varun Dhawan Film: Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का निर्देशन करने वाला यंग फिल्म डायरेक्टर  Atlee अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट में जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि एटली कुमार अब वरुण धवन के साथ फिल्म बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि Varun Dhawan Atlee kumar के साथ इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार यह कोई ओरिजिनल फिल्म नहीं होगी बल्कि Thalapathy Vijay की फिल्म Theri की हिंदी रीमेक होगी 

वरुण धवन के फैंस को जब मालूम हुआ कि वो एटली कुमार के निर्देशन में फिल्म कर रहे हैं तो उन्हें बड़ी ख़ुशी हुई लेकिन जब पता चला कि यह फिल्म ओरिजिनल नहीं  बल्कि एक रीमेक है तो फैंस अपसेट हो गए. 

वरुण धवन और एटली की फिल्म 

PinkVilla की रिपोर्ट के अनुसार एटली वरुण धवन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जुलाई  से शुरू करने वाले हैं. फ़िलहाल एटली जवान की एडिटिंग करने में व्यस्त हैं. जब फिल्म का काम पूरा हो जाएगा तो वह वरुण धवन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। बताया गया है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन कबीर सिंह और भूल भुलैया के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी और एटली मिलकर करेंगे। यह मसाला फिल्म होगी जिसमे फूल नाच-गाना और टिपिकल साउथ इंडियन एक्शन सीक्वेंस होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और इसे बड़े स्केल  में पैन इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है 

वरुण धवन और एटली की इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी हो सकती है और अगले साल की गर्मियों में इसे रिलीज किया जा सकता है. कहा गया है कि इस फिल्म की कास्टिंग जून से शुरू होगी। 

थेरी की रीमेक है वरुण धवन की फिल्म 

दावा किया जा रहा है कि वरुण धवन की एटली कुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म थालपति विजय की  2016 में रिलीज हुई थेरी की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने ही किया था और साउथ में यह ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. 

Tags:    

Similar News