जवान की शूटिंग पूरी होने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- ये सभी सीन डिलीट करो!
Jawan Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने SRK की जवान फिल्म के कुछ सीन डिलीट करने के लिए आदेश जारी किया है
Delhi HC Jawan SRK: शाहरुख़ खान स्टारर और एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म Jawan की शूटिंग पूरी हो गई है. 2 जून को जवान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने जवान फिल्म के कुछ सीन्स को तुरंत डिलीट करने का आदेश जारी किया है. अरे घबराइए मत! कोर्ट ने यह फैसला जवान के मेकर्स की याचिका के पक्ष में ही लिया है. दरअसल बीते कुछ दिन से जवान के लीक सीन (Jawan Leak Scene) के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड हो रहे थे. इन सीन को शूटिंग क वक़्त सेट से ही कैप्चर किया गया था.
जवान के मेकर्स को लीक हो रहे सीन्स से परेशानी हो रही है. कुछ दिन पहले SRK और दीपिका पादुकोण का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था और उससे पहले SRK का एक्शन शूट करते हुए वीडियो लीक हुआ था. यहां तक की कुछ डायलॉग वाले सीन्स भी जवान के सेट से लीक हुए और सोशल मीडिया में वायरल हो गए. कोर्ट ने जवान के लीक्ड सीन्स को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलीट करने का आदेश जारी किया है
जवान के लीक्ड सीन्स डिलीट करो-हाईकोर्ट
दरअसल शाहरुख़ खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली HC में अपील की थी. यह मांग की गई कि जवान के सभी लीक सीन्स और फोटोज को इंटरनेट से हटाने का आदेश जारी किया जाए. जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए सभी प्लेटफॉर्म्स से जवान के सीन डिलीट करने का आदेश जारी किया।
जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने आदेश जारी करते हुए कहा- जवान फिल्म से जुड़े सभी तरह के कंटेंट यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स से हटा जाएं, जवान से जुडी जो चीज़ दिखाई दे उसे ब्लॉक कर दिया जाए