Adipurush VFX: आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान की दाढ़ी VFX से हटाई जा रही!

Adipurush VFX: Saif Ali Khan's beard as Ravana in Adipurush is being removed with VFX!;

Update: 2022-11-16 09:09 GMT

Adipurush VFX Correction: आदिपुरुष फिल्म की डेट 5 महीने आगे बढ़ गई है. फिल्म मेकर्स इस तरह के CGI वर्क के साथ फिल्म को रिलीज करके 500 करोड़ से रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. अब आदिपुरुष के VFX पर दोबरा काम शुरू हो गया है. जिसमे डायरेक्टर्स उन सीन्स और गेटअप को भी सुधारने का काम कर रहे हैं जिन्हे लेकर विवाद खड़ा हुआ था. आदिपुरुष के टीजर लॉन्च होने के साथ ही फिल्म अपने कार्टूनिश VFX को लेकर ट्रोल होने लगी थी. बाद में यह पोलिटिकल और रिलिजियस मुद्दा भी बन गई थी. 

VFX से सैफ अली खान की दाढ़ी हटेगी? 

आदिपुरुष टीजर के बाद फैंस को सिर्फ VFX नहीं बल्कि प्रभास की मूछ, सैफ का हेयरकट, हनुमान की दाढ़ी और कृति सेनन की सारी से लेकर चमड़े के कपड़े और पैरों में जूते होने से भी दिक्कत हो गई थी. मेकर्स अब इन सभी गलतियों को सुधारने का काम VFX से कर रहे हैं. सवाल ये है कि क्या VFX से सैफ अली खान की मुल्लों जैसी दाढ़ी हटाई जा सकेगी? वैसे कायदे का VFX इस्तेमाल हो तो पूरा का पूरा सैफ अली खान की हटाया जा सकता है. मगर यह निर्भर करता है कि मेकर्स ने किसे VFX सुधारने का काम दिया है 

Adipurush Release Date: इस फिल्म को बनाने में  500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. VFX सुधरवाने में 100 करोड़ अलग से लग गए. ये फिल्म पहले 11 अगस्त 2022 रिलीज होनी थी मगर डेट को 12 जनवरी 2023 के लिए पोस्टपोंड किया गया और अब VFX में हो रहे सुधार के चलते फिल्म को 5 महीने के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया है. अब आदिपुरुष अगले साल जून 16 को रिलीज होगी 

Tags:    

Similar News