Adipurush VFX: आदिपुरुष का वीएफएक्स देख फैंस बोले- ये तो कार्टून फिल्म है, 500 करोड़ कहां खर्च हुए
Adipurush VFX: आदिपुरुष फिल्म के टीजर अयोध्या में बड़े ताने-बने के साथ लॉन्च किया गया, मगर लोगों को टीजर से पहले जितनी एक्साइटमेंट थी वह लॉन्च होने के बाद निराशा में तब्दील हो गई;
Adipurush VFX Company: बीते दिन रविवार को अयोध्या में बड़े गाजे-बाजे के साथ आदिपुरुष फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया. Adipurush Teaser को देखने के लिए फैंस जितना एक्साइटेड थे वही एक्साइटमेंट निराशा में तब्दील हो गई जब टीजर में दिखाए गए VFX किसी कार्टून फिल्म जैसे दिखाई दिए. फैंस को आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थीं, आखिर 500 करोड़ के बजट की फिल्म जिसमे सिर्फ VFX पर 250 करोड़ खर्च हुए हों, उसमे तो Game Of Thrones और Vikings जैसे VFX का होना तो बनता था.
Adipurush Teaser Review: आदिपुरुष टीजर लॉन्च होने से पहले काफी सराही जा रही थी और जैसे ही लोगों को फिल्म की पहली झलक दिखाई दी तो फिल्म क्रिटिसाइज़ होने लगी. किसी ने कहा- 500 करोड़ कहां खर्च हुए, तो कोई बोला ये तो कार्टून फिल्म है. फैंस के काफी नेगेटिव रिएक्शन आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आदिपुरुष के एनीमेशन से अच्छा तो The Legend Of Hanuman है.