Adipurush Trailer Review: आदिपुरुष ट्रेलर रिव्यू! एक ही नारा एक ही नाम जय जय श्रीराम

Adipurush Trailer In Hindi: आदिपुरुष के टीजर देख लोग जितना नाराज हुआ ट्रेलर ने उतना ही खुश कर दिया;

Update: 2023-05-09 08:45 GMT

Adipurush Trailer Review: फाइनली आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च (Adipurush trailer launch) हो गया. पिछले साल टीजर देखकर फैंस जितना नाराज हुए थे ट्रेलर ने उतना ही खुश कर दिया। जो लोग फिल्म के कैरेक्टर्स और उनके कॉस्ट्यूम को क्रिटिसाइज़ कर रहे थे वो अब खुद इस फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं. 16 जुलाई को 70 देशों में रिलीज हो रही आदिपुरुष को देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है. फिल्म के छोटे-छोटे सीन्स को ट्रेलर में देखकर गूसबम्प्स हो रहे हैं तो थिएटर में तो पब्लिक बावली हो जाएगी। 

आदिपुरुष ट्रेलर रिव्यू 

आदिपुरुष का ट्रेलर देखकर VFX में कोई कोई कमी नज़र नहीं आई. लेकिन कुछ लोगों को अभी भी यह शिकायत है कि वानर सेना Gorilla Army जैसी लग रही है.  बुराई करने वाले तो RRR और Brahmastra को भी नहीं छोड़ते। Animation के मामले में भी मेकर्स ने  क्रिएटिविटी में कोई कसर नहीं छोड़ी है.  फिल्म के ट्रेलर में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आपको इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखने के लिए मजबूर कर देती हैं.

Full View

Adipurush VFX: कुछ लोगों को VFX से अभी भी निराशा है, ये वही लोग हैं जिन्हे Pathaan का VFX अच्छा लगा है जिसमे SRK और John स्पीड में चल रही कार की छत में कूद-कूद के फाइट करते और कोई गाड़ी के नीचे नहीं गिरता। आदिपुरुष के VFX अच्छे हैं और ट्रेलर में  दिखाई गए CGI केरेक्टर्स असली दिखाई देते हैं 

प्रभास श्री राम के अवतार में परफेक्ट लग रहे हैं. जब वे धनुष को ऊपर उठाते हैं और आसमान से बिजली कड़कती है तो वो सीन रोंगटे खड़े कर देता है. कृति सेनन माता सीता के अवतार में बिलकुल फिट बैठती हैं और फैंस को भी उनका किरदार काफी पसंद आया है. ट्रेलर  में मजा तब आता है जब हनुमान जी की एंट्री होती है. तब मन में एक ही चीज़ गूंजती है 'एक ही नारा एक ही राम जय जय श्री राम' 

सैफ अली खान की बात करें तो रावण वाला किरदार दमदार है जिसे सैफ ने बखूबी निभाया है लेकिन लोगों ने अपने मन में रावण की जैसी कल्पना बनाई हुई है उसमे सैफ का लुक फिट नहीं होता। लेकिन उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की दाद देनी पड़ेगी। सैफ अली खान सचमुच में एक दैत्याकार राक्षस यानी रावण लग रहे हैं 

फिल्म में VFX की कोई भी कमजोरी पकड़ में नहीं आती है. चाहे वानर सेना के सीन हो या हनुमान जी के विशाल रूप वाला शॉट हर चीज़ उम्मीद से बढ़कर नज़र आती है. रोंगटे तब खड़े होते हैं जब समुद्र देव माफ़ी मांगने के लिए प्रकट होते हैं. 

आदिपुरुष रामयण पर बेस्ड है 

आदिपुरुष रामायण पर आधारित फिल्म है. लेकिन फिल्म में प्रभास का नाम श्रीराम नहीं राघव है जो श्रीराम का ही दूसरा नाम है, कृति सेनन का नाम सीता नहीं जानकी है। लेकिन सैफ अली खान का नाम रावण ही है और ठीक इसी प्रकार सनी सिंह का लक्ष्मण नाम है. 

आदिपुरुष फिल्म की डिटेल्स 

  • Adipurush Director: Om Raut 
  • Adipurush Cast: Prabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan, Trupti Toradmal, Sunny Singh, Devdatta Nage 
  • Adipurush Producer: Om Raut, Bhushan Kumar, Rajesh Mohanan, Krishan Kumar 
  • Adipurush Budget: 600 करोड़ 
  • Adipurush Release Date: 16 जून 2023 
  • Adipurush Screen Count: 20,000 स्क्रीन 70 देश 


Tags:    

Similar News