Adipurush Teaser: 500 करोड़ की आदिपुरुष में 250 करोड़ के VFX हैं! मगर ये फिल्म रामायण नहीं है

Adipurush Teaser In Hindi: 2 अक्टूबर के दिन प्रभास अयोध्या जाकर खुद आदिपुरुष का टीजर लॉन्च करने वाले हैं;

Update: 2022-10-01 12:13 GMT

आदिपुरुष टीजर: बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर लाइम लाइट में आए प्रभास (Prabhas) ने साहो और राधेश्याम रिलीज कर अपना क्रेज कमजोर कर लिया था, मगर अब प्रभास की 'आदिपुरुष' (Adipurush) बार फिर से उनका भौकाल चमका देगी। 500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष में 250 करोड़ के सिर्फ VFX का इस्तेमाल हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Adipurush को 3D में सिनेमाहॉल में देखने में कितना मजा आने वाला है। 

आदिपुरुष महाकाव्य 'रामायण' (Ramayana) पर आधारित फिल्म है. जिसमे प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दशानन यानी रावण का रोल कर रहे हैं. आदिपुरुष को लेकर तभी से हाइप बना हुआ था जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. फैंस का इंतज़ार खत्म होने को आया है क्योंकी 2 अक्टूबर के दिन प्रभास अयोध्या जाकर अपनी फिल्म आदिपुरुष का टीजर लॉन्च करने वाले हैं. 

अयोध्या में आदिपुरुष का टीजर लॉन्च होगा 

अयोध्या में आदिपुरुष का टीजर क्यों लॉन्च हो रहा है ये बताने की नहीं समझने की जरूरत है. प्रभास ने खुद आदिपुरुष का पोस्टर (Adipurush Poster) शेयर करते हुए लिखा- 

हम अयोध्या की सरयू नदी के तट पर अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. आप भी हमारे साथ जुड़िए। 2 अक्टूबर शाम 7:11 बजे हमारे साथ आदिपुरुष के पहले टीजर और पोस्टर से पर्दा उठाइये। 


अयोध्या में आदिपुरुष के टीजर लॉन्च इवेंट (Adipurush Teaser Launch Event) में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. जिसकी तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू कर दी जाएगी। सरयू नदी के किनारे भव्य सेटअप बनाया गया है. लोगों का कहना है कि आदिपुरुष टीजर लॉन्च इवेंट को ऐसा सजाया गया है जैसे यहां दशहरा की तैयारी की गई हो. 

डायरेक्टर का सपना था आदिपुरुष बनाना 

आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) जब साल 2000 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक फिल्म 'Prince Of Light' को देखा था तभी से उन्होंने आदिपुरुष फिल्म की कल्पना कर ली थी. तब वह सिर्फ 21 साल के थे और फिल्म डायरेक्शन सीख रहे थे. ओम राउत वहीं है जिन्होंने अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ तानाजी जैसी फिल्म दी थी. डायरेक्टर का कहना है कि जब तानाजी के रिलीज के बाद लॉकडॉउन लग गया और फिल्मों के प्रोडक्शन का काम पूरी तरह रुक गया तब मैंने अपने ड्राफ्ट से रामायण की स्क्रिप्ट को निकाला और कहानी लिखनी शुरू कर दी. सिर्फ 45 दिन में मैंने आदिपुरुष की कहानी लिख दी. जब मैंने प्रभास को आदिपुरुष की कहानी सुनाई तो पहले तीन पन्ने पढ़कर ही उन्होंने हां कर दी. 

आदिपुरुष रामयण नहीं है 

Adipurush Is Not Ramayana: आदिपुरुष रामायण नहीं है लेकिन रामायण पर आधारित है. ये एक काल्पनिक फिल्म है. जिसमे प्रभास का रोल श्री राम का नहीं बल्कि 'राधव' कृति सेनन सीता नहीं 'जानकी' और सैफ अली खान रावण नहीं 'लंकेश' का रोल करेंगे। आदिपुरुष की कहानी  मॉर्डन लाइफ और रामायण की कहानी के बीच में लिंक होगी। 

250 करोड़ का VFX और 120 करोड़ प्रभास की फीस 

आदिपुरुष का बजट 500 करोड़ रुपए है जिसमे 250 करोड़ के सिर्फ VFX हैं. जबकि प्रभास ने 120 करोड़ रुपए इस फिल्म के लिए चार्ज किए हैं. मतलब 130 करोड़ में पूरी फिल्म और अन्य कास्ट की फीस दी गई है. 

आदिपुरुष रिलीज डेट 

Adipursh Release Date: आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 के दिन रिलीज होगी 

Tags:    

Similar News