Adipurush OTT Release Date: आदिपुरुष ओटीटी रिलीज डेट जान लीजिये
Adipurush OTT Me Kab Ayegi: 16 जून को आदिपुरुष थिएटर्स में रिलीज हो गई, आदिपुरुष ओटीटी में कब रिलीज होगी (When will Adipurush release in OTT);
When will Adipurush release in OTT: लगभग 10,000 स्क्रीन्स और 70 देशों में आदिपुरुष रिलीज हो गई. थिएटर्स में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है. विंडों टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. सिनेमाहॉल्स की सभी स्क्रीन्स में Adipurush की स्क्रीनिंग हो रही है. यह ऐसी फिल्म है जिसे अच्छे तरीके से एक्सपीरियंस सिल्वर स्क्रीन में ही किया जाना चाहिए फिर भी कुछ ऐसे फ़िल्मी फैंस हैं जो Adipurush OTT Release का इंतजार कर रहे हैं.
आदिपुरुष के ओटीटी राइट्स
Adipurush OTT Rights: सोर्सेस के अकॉर्डिंग आदिपुरुष के ओटीटी राइट्स NETFLIX ने खरीदे हैं. वो भी पूरे 250 करोड़ रुपए देकर। यानी मेकर्स ने अपने बजट की आधी कमाई NETFLIX से ही वसूल ली है
आदिपुरुष ओटीटी में कब रिलीज होगी
Adipurush को थिएटर में रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं बीता है और लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट जानना चाहते हैं. बता दें कि कम से कम एक महीने तक यह फिल्म थिएटर्स से नहीं हटने वाली है. इसे ओटीटी में देखने के लिए आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा, कम से कम तीन महीने का वेट तो करना ही पड़ेगा
आदिपुरुष टीवी में कब आएगी
Adipurush TV Release Date: आदिपुरुष कम से कम एक महीने तक थिएटर्स में लगी रहेगी, लगभग तीन महीने बाद यह ओटीटी में रिलीज होगी और कम से कम 5 महीने बाद ही Adipurush TV Premiere होगा।
आदिपुरुष फ्री डाउनलोड लिंक
Adipurush Download Link: लोग गूगल में How To Watch Adipurush For Free, Adipurush Download In Mobile, Adipurush Leak जैसी चीज़ें सर्च कर रहे हैं. आपको बता दें कि किसी फिल्म को इस तरह से देखना और अपलोड करना जुर्म है. अगर आपको आदिपुरुष देखनी है तो थिएटर जाइये या फिर OTT रिलीज का इंतजार करिये
Adipurush Hindi Review जानने के लिए यहां क्लिक करें