Adipurush Dialogue Writer: किसने लिखे आदिपुरुष के डायलॉग्स? पब्लिक के सामने आया तो पक्का पिटेगा

Adipurush Dialogue Writer: Adipurush का बेकार VFX झेला जा सकता है लेकिन बेहूदा डायलॉग्स कानों में चुभते हैं;

Update: 2023-06-16 09:29 GMT

Adipurush Dialogue Writer: आदिपुरुष फिल्म देखकर लौट रही जनता एक शख्स की तलाश कर रही है. और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि आदिपुरुष का डायलॉग राइटर (Adipurush's dialogue writer) है. जिसने फिल्म के बेकार VFX से भी ज्यादा घटिया डायलॉग्स लिखकर रामायण पर बेस्ड फिल्म की गरिमा को तबाह कर दिया है. आदिपुरुष का VFX एक तरफ और आदिपुरुष के डायलॉग एक तरफ. दोनों में सबसे ज्यादा बेकार साबित होने की रेस लगी हुई है. लेकिन फिल्म में सबसे बेहूदा कोई चीज़ पाई गई तो वह फिल्म के क्रिंज डायलॉग्स हैं. 

सोशल मीडिया में फैंस आदिपुरुष के डायलॉग राइटर को गरिया रहे हैं. कसम से अगर वो शख्स पब्लिक के सामने आ गया तो बिना पिटे वो बच नहीं पाएगा। फिल्म के कुछ किरदार ऐसे-ऐसे डायलॉग बोल रहे हैं मानों वो किसी बस्ती के टपोरी हों, हनुमान जी का कैरेक्टर सरकास्टिक डायलॉग मार रहा है, रावण की सेना के राक्षस भी बड़े बेकार भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

आदिपुरुष के डायलॉग किसने लिखे 

Who wrote dialogues of Adipurush: आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाला कोई और नहीं मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) जो एक अच्छे लेखक हैं. मगर इस फिल्म से पता नहीं उनकी क्या दुश्मनी थी. जो उन्होंने  इतने बेहूदा किस्म के डायलॉग लिखे, ऐसे डायलॉग जो हनुमान जी बोल रहे हैं. मतलब मर्यादा, गरिमा नाम की चीज़ नहीं है. मनोज मुन्तशिर के  रामायण को लेकर उनके नॉलेज पर भी शक होता है. क्योंकी आदिपुरुष के एक प्रमोशनल वीडियो में उन्होंने कहा था 'हनुमान जी सूर्य को सेब समझकर निगल गए थे' 'सीता भारत की बेटी थीं'. फिर भी मनोज मुन्तशिर से ऐसे डायलॉग्स की उम्मीद किसी को नहीं थी 

आदिपुरुष के डायलॉग छपरी हैं  

लंका दहन वाले सीन में रावण का बेटा  हनुमान जी की पूछ में आग लगाकर कहता है- जली ना? जिसकी जलती है... इसपर हनुमान कहते हैं- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की... लंका 

रावण कहता है- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा है 

एक राक्षस हनुमान से कहता है- तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने का गया? 

हनुमान कहते हैं- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे 

हनुमान रावण से कहते हैं- आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं 

आदिपुरुष के डायलॉग सुनकर कानों से खून आ रहा है 



Tags:    

Similar News