Adipurush Advance Booking Status Today: आदिपुरुष ने एडवांस टिकट बुकिंग में कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड बना दिया

Adipurush Advance Booking Status Today: Book My Show में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने Adipurush की एडवांस बुकिंग करने की कोशिश की;

Update: 2023-06-15 07:22 GMT

Adipurush Advance Booking Status Today: एक दिन बाद शुक्रवार को भारत की सबसे महंगी फिल्म (India's most expensive film) 'आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज होने जा रही है. टीजर को लेकर लोगों ने जितना आदिपुरुष को ट्रोल किया था उससे कई गुना ज्यादा लोगों ने फिल्म की एडवांस टिकट बुक कर ली हैं. आदिपुरुष ने एडवांस टिकट बुकिंग कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड बना दिया है. पठान, RRR, KGF 2 इन सभी के रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. 

आदिपुरुष की कितनी एडवांस टिकट बुकिंग हुई 

How many advance ticket bookings done for Adipurush: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए 15 जून सुबह 11 बजे तक आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग स्टेटस बताया है. और ये आंकड़े सिर्फ हिंदी और तेलगु के हैं और सिर्फ PVR, INOX के हैं Cinepolis के रिकॉर्ड्स आने बाकी हैं और बाकी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन की एडवांस बुकिंग तो मालूम ही नहीं है. 

तरण आदर्श के हिसाब से 11 जून से लेकर 15 जून की सुबह तक PVR और INOX में आदिपुरुष की 4,79,811 टिकट्स बुक हो चुकी हैं. तरण आदर्श ने ADIPURUSH को सुनामी कहा है जो अपने साथ बाकी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों के रिकॉर्ड को बहाने वाली साबित होगी 

  • शुक्रवार 16 जून 

#PVR: 1,26,050

#INOX: 96,502

Total: 2,22,552

  • शनिवार 17 जून 

#PVR: 83,596

#INOX: 55,438

Total: 1,39,034

  • रविवार 18 जून 

#PVR: 69,279

#INOX: 48,946

Total: 1,18,225 

आदिपुरुष की एडवांस टिकट के लिए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने Book My Show में टिकट बुक करने की कोशिश की है. ये बुकिंग के प्रयास  शुक्रवार से लेकर रविवार के लिए की गई हैं लेकिन लाखों लोगों को टिकट्स ही नहीं मिल पाईं। क्योंकी सभी शोज हॉउस फुल हो गए. विंडो टिकट मिलना बहुत मुश्किल है. T-Series ने ट्वीट करते हुए बताया कि आदिपुरुष पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसकी एडवांस टिकट बुकिंग के लिए 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने Book My Show में इंटरेस्ट दिखाया है 

आदिपुरुष के पहले दिन का कलेक्शन 

Adipurush First Day Collection: आदिपुरुष पहले दिन 100+ करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. यह आंकड़ा 150 करोड़ तक चला जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। यह फिल्म RRR, KGF 2 और PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी 


Tags:    

Similar News