Adah Sharma Road Accident: The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर का एक्सीडेंट, Health को लेकर अभी-अभी आई Latest Update

Adah Sharma Road Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) से फेमस हो गई है.;

Update: 2023-05-15 06:42 GMT

Adah Sharma Road Accident

अदा शर्मा एक्सीडेंट, Adah Sharma Health Update, Adah Sharma Road Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) से फेमस हो गई है. इस फिल्म ने महज 9 दिन में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की सफलता के बीच एक्ट्रेस इन दिनों पार्टी एन्जॉय कर रही है. दरअसल अभी हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर के रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

फैंस को बताई अपनी हालत (Adah Sharma Health Update) 

फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) में शानदार एक्टिंग करके सबके दिल में राज करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट कर अपने फैंस को जानकारी देते हुए बताया की, 'दोस्तों मैं ठीक हूं. हमारे एक्सीडेंट की खबर से सब हैरान है. मै आप सबको बताना चाहती हूँ मै और मेरी टीम पूरी तरह से ठीक है. कोई चिंता की बात नहीं है. आपके प्यार के लिए धन्यवाद्.  



एक्ट्रेस ने दी थी एक्सीडेंट की जानकारी 

फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) के सक्सेज होने पर एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा था की उनकी फिल्मो को प्यार मिल रहा इसके लिए धन्यवाद. वही एक्ट्रेस ने कल दोबारा ट्वीट कर लिखा था की 'मै और हमारी टीम एक युवा सभा में पहुंचने वाले थी. इस फिल्म के लिए हमें हिन्दू महसभा से बुलावा आया था. लेकिन एक्सीडेंट होने के चलते हम करीमनगर नहीं पहुंच पाए. मै आपसे दिल से माफ़ी मांगती हूँ.  #हिंदू एकता यात्रा.




Tags:    

Similar News