अभी बच्चा नहीं चाहती थी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक रात में हुआ कुछ ऐसा..रणबीर ने बताई सच्चाई
अभी बच्चा नहीं चाहती थी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक रात में हुआ कुछ ऐसा..रणबीर ने बताई सच्चाई! Actress Alia Bhatt did not want a child right now, something like this happened in one night ..Ranbir told the truth;
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली थी. शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल की थी. आलिया भट्ट ने बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड फिल्म की तरफ रुख मोड़ लिया है. आलिया के माँ बनने की खबर से जहां पूरा इंड्रस्टी खुश है. वही रणबीर कपूर ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
चैनल से बात करते हुए रणबीर कपूर ने अपने दिल के राज खोले. आलिया के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा- 'मैं 5 साल से (इन माई हेड) शादीशुदा हूं. मुझे आलिया के रूप में बेहतरीन पार्टनर मिला है. वो बहुत हार्ड वर्किंग लड़की हैं. बहुत ही कम उम्र में उसने बहुत ज्यादा अचीव कर लिया है. बहुत से लोग कह रहे हैं कि आलिया अपने करियर के पीक पर और बच्चा कर लिया. वो शायद बच्चे के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन एक रात में सब कुछ बदल गया. मैं जानता हूं कि आलिया ने कभी भी बच्चे को लेकर मुझसे किसी भी तरह की कोई डिबेट नहीं की. ये भगवान की तरफ से मिला गिफ्ट है. जिसके लिए हम लोग उनके शुक्रगुजार हैं.'