आलिया भट्ट की शादी के पहले एक्टर संजय दत्त ने दिया विवादित बयान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2) में नजर आने वाले है. ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.;

Update: 2022-04-08 17:54 GMT

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2) में नजर आने वाले है. ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) से पूछा गया कि दूसरे सितारे फिल्मों में यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हैं, लेकिन आप क्यों नहीं करते? इसके जवाब में उन्होंने कहा- अरे, अब है तो थोड़ी मैं आलिया भट्ट के साथ रोमांस करूंगा. इसके बाद संजय दत्त ने आलिया भट्ट और उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की खूब तारीफ की.

इस फिल्म में किया आलिया के साथ काम 

बता दे की संजय डाट  'सड़क 2' में आलिया भट्ट के साथ काम कर चुके हैं, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. वहीं, अब वह रणबीर कपूर के साथ भी फिल्म 'शमशेरा' में काम कर रहे हैं. संजय दत्त ने कहा कि रणबीर और आलिया बहुत हार्ड वर्किंग एक्टर्स हैं. उन्हें इस तरह काम करते देखना और उनके साथ करना बहुत अच्छा लगता है.


विलेन के रूप में आएंगे नजर 

KGF में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई है, जिसका नाम अधीरा है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया. इसके अलावा मूवी में यश, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे सितारों ने काम किया है. 

Tags:    

Similar News