Actor Om Prakash love Story: अमिताभ की फिल्मों के प्यारे दद्दू की लव स्टोरी 'लैला-मजनू' से कम नहीं

ओमप्रकाश (Omprakash) ने 30 साल तक हिंदी फिल्मों (Bollywood) में अभिनय किया।;

Update: 2022-05-09 04:55 GMT

Actor Om Prakash love Story: बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हुए हैं जिन्होंने अपने अभिनय के बल पर हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक राज किया और इनकी फिल्में दर्शक आज भी देखना पसंद करते है। बड़े पर्दे पर मुख्य अभिनेता के अलावा भी कई ऐसे अभिनेता हुए हैं जो कि फिल्म में साइड रोल ही निभाते हैं लेकिन अपने शानदार अभिनय के दम पर इन्होंने बेशुमार नाम और शोहरत कमाते हैं। आपको अमिताभ बच्चन की फिल्मों में दादू का रोल निभाने वाले ओम प्रकाश तो याद ही होंगे। इन्होंने करीब 30 साल तक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। बड़े पर्दे पर अभिनेता को दर्शक बेहद पसंद करते है इसके पीछे शायद ये वजह है कि ये अपने रोल को फिल्माने के लिए सौ फीसदी देते है।


ओमप्रकाश (Om Prakash) की फिल्मों में एंट्री लेकर कहानी काफी दिलचस्प है। इससे फिल्म इंडस्ट्री के बेहद करीबी लोग ही वाकिफ होंगे। इनका फिल्मी सफर 1942 में शुरू हुआ माना जाता है। एक शादी समारोह में दावत के दौरान फिल्म डायरेक्टर डी पंचोली की निगाहें इन पर पड़ गई।वही लाहौर में उनका ऑफिस भी था। पंचोली ने अभिनेता को लाहौर आने को कहा। ओमप्रकाश को 'दासी ' फिल्म के जरिए फिल्मों पहला ब्रेक मिला था।इसके बाद एक के बाद एक फिल्में करते गए

इनकी फिल्मों में करियर का जिक्र तो इन्होंने करीब 300 से अधिक फिल्में में शानदार अभिनय किया है। इनकी चुनिंदा फिल्मों का जिक्र करे तो दस लाख,अन्नदाता,चरणदास, साधु और शैतान के अलावा और भी फिल्में शामिल है।


ओम प्रकाश ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्में की।इनके पास फिल्मी प्रोजेक्ट की कोई कमी नही है। वही एक समय ऐसा भी आया जब ये चौदह साल की छोटी सी उम्र में वो 30 रुपए महीने की कमाई करने लगे। ओम प्रकाश की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने अपनी लव स्टोरी का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें एक सिख लड़की से प्रेम हो गया था,लेकिन लड़की के घरवाले मान नहीं रहे थे। क्योंकि अभिनेता हिंदू थे। ओमप्रकाश की मां भी लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गई, लेकिन उन्होंने रिश्ते को नामंजूर कर दिया। यही वजह है कि इन्होंने अलग होने का डिसीजन लिया।


एक्टिंग के अलावा ओमप्रकाश ने फिल्म निर्माण में भी योगदान दिया था। 60 के दशक की फिल्म संयोग ,जहांआरा के अलावा गेटवे ऑफ इंडिया जैसी यादगार फिल्मों में काम किया ।21 फरवरी, 1998 दिल का दौरा पड़ने के चलते अभिनेता से इनकी मृत्यु हो गई।

Tags:    

Similar News