Aayush Sharma On Kissing Scene: एक्ट्रेस को Kiss करने में खड़े हो जाते है सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के रोंगटे, वजह जान आप भी रह जायेंगे हैरान
Aayush Sharma On Kissing Scene: एक्ट्रेस को Kiss करने में खड़े हो जाते है सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के रोंगटे, वजह जान आप भी रह जायेंगे हैरान! Salman Khan's brother-in-law Aayush Sharma stands up to kiss the actress, you will also be surprised to know the reason;
Aayush Sharma On Kissing Scene With Mahima Makwana: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. हाल ही में एक्टर अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ अंतिम (Antim) में नजर आ आये थे. फिल्म अंतिम में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. बता दे की ये आयुष शर्मा की पहली फिल्म थी. पहली ही फिल्म में उन्होंने जोरदार परफॉर्मन्स दी थी. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर आयुष शर्मा ने बताया की एक सीन के दौरान वो काफी अनकम्फर्टेबल हो गए थे.
एक्टर आयुष शर्मा ने बताया की उन्हें एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) के संग होने लगा सॉन्ग शूट कर रहे थे तो उन्हें इंटीमेट सीन देने थे. इस दौरान जब आयुष को ये पता चला कि उन्हें किसिंग सीन देना है तो उनकी एक दम से हालत खराब होने लगी.
आयुष ने जूम को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस दौरान उनके दिमाग में हजारों बातें चलने लगी थी. आयुष को ऐसा लग रहा था कि जब उनकी पत्नी अर्पिता और बच्चे इस सीन को देखेंगे तो उनका कैसा रिएक्शन होगा.