Aashiqui 3 Release Date: आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन होंगे हीरो, अनुराग बासु फिल्म डायरेक्ट करेंगे
Aashiqui 3 Kartik Aaryan Anurag Basu: भट्ट कैम्प (Bhatt Camp) ने आशिकी 3 बनाने का फैसला किया है और Aashiqui 3 में Kartik Aryan को कास्ट किया है;
Aashiqui 3 Release Date: आशिकी फिल्म फ्रैंचाइज़ी के चाहने वालों के लिए बढ़िया खबर है. भट्ट कैम्प (Bhatt Camp) ने Aashiqui 3 बनाने का फैसला किया है. आशिकी 3 में (Aashiqui 3) में मेन लीड के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और डायरेक्शन के लिए अनुराग बासु (Anurag Basu) को चुना गया है. आशिकी 3 कब रिलीज होगी (Aashiqui 3 Release Date) इसके बारे में आगे जानते हैं.
आशिकी पार्ट तीन की डिटेल
Aashiqui Part 3 Details:
- Aashiqui 3 Cast: आशिकी 3 में मेन लीड के लिए कार्तिक आर्यन को चुना गया है फ़िलहाल आशिकी 3 की हीरोइन कौन होगी इसकी अनाउसंमेंट नहीं हुई है
- Aashiqui 3 Director: इस फिल्म में डायरेक्शन के लिए अनुराग बासु को चुना गया है
- Aashiqui 3 Production House: Vishesh Films, Mukesh Bhatt, T Series, Bhushan Kumar
- Aashiqui 3 Music Director: Pritam (प्रीतम)
- Aashiqui 3 Budget: N/A
आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन होंगे हीरो
Kartik Aaryan will be the hero in Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने खुद इसकी इनफार्मेशन ट्वीट करके दी है. उन्होंने आशिकी फिल्म का गाना 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम'' लिखकर कहा- अनुराग बासु के साथ मेरी पहली फिल्म आशिकी 3. वहीं इस आशिकी 3 के गाने की क्लिप और पोस्टर भी शेयर किया है.
बता दें कि साल 1990 में रोहित रॉय की आशिकी फिल्म आई थी जो सुपुर डुपर हिट हुई थी, 22 साल बीतने के बाद भी फिल्म के गाने आज तक सुने जाते हैं. इसके बाद 2013 में सिद्धार्थ रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की आशिकी २ आई जिसके गाने कितने शानदार हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. और अब आशिकी 3 रिलीज होने वाली है. जिसका टाइटल ट्रैक वही गाना है जो आशिकी में इस्तेमाल हुआ था.
आशिकी 3 कब रिलीज होगी
Aashiqui 3 Release Date: फ़िलहाल फिल्म बनाने की अनाउसंमेंट हुई है और कार्तिक आर्यन को एक्टर और अनुराग बासु को डायरेक्टर के तौर पर चुना गया है। फिल्म की पूरी कास्टिंग होना बाकी है, और अभी तो शूटिंग होनी है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साल 2023 के अंत तक आशिकी 3 रिलीज हो सकती है. Aashiqui 3 भट्ट कैम्प की 100 फिल्मों के स्लेट का हिस्सा है