Boycott Lal Singh Chaddha पर बोले आमिर- मैं दो दिन से सोया नहीं, मुझे माफ़ कर दो

Aamir Khan On Boycott Lal Singh Chaddha: आमिर की मेगाबजट फिल्म लाल सिंह चड्ढा का खूब विरोध हो रहा है क्योंकि उन्होंने PK फिल्म में हिन्दुओं की भावनाएं आहत की थीं.

Update: 2022-08-10 10:33 GMT

Aamir Khan On Boycott Lal Singh Chaddha: आमिर खान बीते दो दिन से सो नहीं पाए हैं, Aamir Khan का कहना है कि पता नहीं 11 अगस्त की रात को भी वो सो सकेंगे या नहीं। फिल्म अभिनेता की बैचेनी का कारण उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का वरोध है. Lal Singh Chaddha 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

#BoycottLalSinghChaddha: ये हैशटैग ट्विटर में भरा हुआ है, देश की जनता आमिर खान की कोई भी फिल्म को ना देखने और उसका विरोध करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में आमिर खान ने विरोध करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी हैं. आमिर खान ने ये भी कहा है कि अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफ़ी मांगता हूं. जिन्हे फिल्म नहीं देखनी, मैं उनकी भी इज्जत करूँगा, और क्या कह सकते हैं. 

कल रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा 

250 करोड़ के बजट बनी हॉलीवुड फिल्म Forest Gump की रीमेक लाल सिंह  चड्ढा 11 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म की ओपनिंग अच्छी होगी या नहीं यह जनता डिसाइड करेगी। गौरतलब है कि फैंस आमिर खान और करीना कपूर खान से नाराज हैं. दोनों ने ही लोगों की कहीं-न कहीं, कभी न कभी भावनाएं आहत की हैं. 

लाल सिंह चड्ढा का विरोध क्यों 

Why Boycott Lal Singh Chaddha: दरअसल आमिर खान ने अपनी PK फिल्म में हिंदू देवता भगवान शिव का मजाक उड़ाया था, इतना ही नहीं कई देवताओं के पोस्टर पर 'Missing' लिखकर फिल्म का प्रमोशन किया था. उन्होंने अपनी करतूत को न्यूज़ चैनल में दिए इंटरव्यू में जस्टिफाई कर दिया था. इतना ही नहीं सत्यमेव जयते में उन्होंने कहा था- लोग शिवलिंग में दूध बर्बाद करते हैं इससे अच्छा किसी गरीब को खाना खिला दें. अब लोगों ने आमिर खान की बातों को सीरियसली ले लिया। दर्शकों का कहना है आमिर खान की फिल्म देखने से अच्छा है हम टिकट के पैसों से किसी बच्चे को खाना खिला दें. 

Tags:    

Similar News