आमिर खान की बेटी इरा इस लड़के के प्यार में है पागल, Aamir को नहीं पसंद बॉयफ्रेंड, तो Ira Khan ने दी अपने पापा को धमकी, कहा- आप मेरे पिता नहीं हो, शक्ल नहीं देखूंगी

आमिर खान की बेटी इरा इस लड़के के प्यार में है पागल, Aamir को नहीं पसंद बॉयफ्रेंड, तो Ira Khan ने दी अपने पापा को धमकी, कहा- आप मेरे पिता नहीं हो, शक्ल नहीं देखूंगी! Aamir Khan's daughter Ira is madly in love with this boy, Aamir does not like boyfriend, so Ira Khan threatens his father, saying- you are not my father, I will not look;

Update: 2022-07-02 11:04 GMT

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में है. एक्टर आमिर को बॉलीवुड का सबसे परफेक्ट एक्टर माना जाता है. 90 के दशक से आमिर खान ने अभी तक कई हिट फिल्मे दी है. ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने में सबसे ज्यादा नाम एक्टर आमिर खान का ही आता है. आमिर खान ने अभी हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी किरण रॉव से तलाक़ लिया था. किरण से तलाक़ के बाद से ही एक्टर की तीसरी शादी की चर्चा आए दिन सोशल मीडिया में हो रही है.

आमिर खान से ज्यादा इन दिनों उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) सुर्खियों में है. बता दे की इरा भले ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम नहीं रखी है. लेकिन अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर वो हमेशा छाई रहती है. बता दे की इरा और उनके बॉयफ्रेंड की अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है. बताया जाता है की इरा अपने बॉयफ्रेंड को 2 साल से डेट कर रही है. और किसी भी हालत में उनसे अलग नहीं होना चाहती है.


नूपुर नाम के बॉयफ्रेंड के लिए आमिर की बेटी इरा कुछ भी करने को तैयार है. वही सूत्रों के मुताबिक आमिर खान बेटी इरा के बॉयफ्रेंड को एक भी पसंद नहीं करते है. और चाहते है की बेटी इससे दूर रहे लेकिन इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के लिए अपने पिता को ही धमकी दे डाली की अगर आपने हमें अलग करने की कोशिश की तो आप मेरे पिता नहीं हो और मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना. खैर इस खबर में कितनी सच्चाई है हमारा न्यूज़ पोर्टल इसकी  पुष्टि नहीं करता है. 

Tags:    

Similar News