आमिर खान ने ऑफिस में की कलश स्थापना, हिन्दू बोले पाखंड तो मुसलमानों ने दी गालियां
आमिर खान ने हिंदू रीति रिवाजों ने अपने ऑफिस में कलश की स्थापना की, माथे में तिलक लगाए अमीर खान ने अपनी एक्स वाईफ के साथ पूजा पाठ की
आमिर खान की कलश पूजा: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का बिलकुल बदला हुआ रूप देखने को मिला। Aamir Khan और उनकी एक्स वाईफ किरण राव (Kiran Rao) ने अपने ऑफिस में हिंदू रीतिरिवाज से कलश की स्थापना की. इस दौरान आमिर माथे में तिलक लगाए हुए नज़र आए. दोनों सेलेब्स की पूजा करते हुए तस्वीरें लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन ने शेयर की
आमिर खान ने हिंदू रीति रिवाज से की पूजा
आमिर खान को पूजा करते हुए देख कई लोग खुश हुए तो कई लोगों को यह पब्लिसिटी स्टंट और पाखंड लगा. तो कुछ ऐसे भी थे जिन्हे आमिर खान का हिन्दू तरीके से कलश स्थापना करना मजहब के खिलाफ लगा. आमिर खान पूजा करते वक़्त नेहरू टोपी लगाए, माथे में टिकल और जींस टी शर्ट में दिखाई दिए. इस दौरान लोगों ने उन्हें शक्तिकपूर जैसा लुक कॉपी करने का इल्जाम लगाया।
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर हिंदू बने आमिर
गौरतलब है कि आमिर खान की बड़ी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का हिन्दुओं ने बॉयकॉट किया था. क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था. लोगों का कहना है कि अब आमिर जानबूछ कर खुद को हिन्दू दिखाने के लिए ऐसा पुब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं. ताकि पब्लिक उन्हें देखकर यह सोचे की आमिर खान हिंदुयों की तरह पूजा पाठ में विश्ववास रखते हैं.
मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा तुम मुसलमान नहीं
आमिर खान की पूजा करने की तस्वीरें सामने आई तो मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें गालियां सेना शुरू कर दिया, कुछ ने कहा कि आमिर को उनके किए की सज़ा जहन्नुम में मिलेगी, तो कुछ ने कहा आमिर खान मुसलमान नहीं है. तो कुछ ऐसे भी रहे जो आमिर की मौत की कामना कर रहे हैं.