देओल परिवार के ऊपर टूटा दुखो का पहाड़, धर्मेंद्र को लगा सदमा, हेमा मालिनी, सनी और बॉबी की रो-रोकर हुआ बुरा हाल
धर्मेंद्र बॉलीवुड के माने जाने एक्टर है. 87 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र ने खुद को फिट रखा है और नई फिल्मो में काम किया है.;
धर्मेंद्र बॉलीवुड के माने जाने एक्टर है. 87 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र ने खुद को फिट रखा है और नई फिल्मो में काम किया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ साथ धर्मेंद्र नेक दिल के भी माने जाते है. धर्मेंद्र के घर में उनके बेटे सनी और बॉबी, पत्नी हेमा मालिनी भी बॉलीवुड के फेमस सितारे है. हाल ही में धर्मेंद्र को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है की इस वक्त वो सदमे में चले गए है. जिसके चलते देओल परिवार काफी परेशान है. ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक से धर्मेंद्र बेहद दुखी हैं और उनका दिल टूट गया है.
जब से ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरें आई हैं, तब से फैंस का दिल तो टूटा ही, एक्टर धर्मेंद्र का भी बुरा हाल है। मां-बाप चाहेंगे कि उनकी औलाद का घर बिखर जाए। उनका रिश्ता टूट जाए। धर्मेंद्र की बेटी ईशा और उनके दामाद ने एक जॉइंट स्टेंटमेंट में अनाउंस किया कि वो दोनों बेटियों की भलाई के लिए अलग हो रहे हैं, और तलाक ले रहे हैं।
परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि Dharmendra नहीं चाहते थे कि बेटी का तलाक हो। उन्होंने Esha Deol से तलाक के इस फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। बेटी ईशा की जिंदगी में अभी जो हो रहा है, उससे धर्मेंद्र बेचैन हैं। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।
धर्मेंद्र ने ईशा और भरत दोनों को समझाने की कोशिश की, पर वो नहीं माने। किसी भी मां-बाप को अच्छा नहीं लगेगा कि उसके बच्चों का घर बिखर जाए। धर्मेंद्र एक पिता हैं और हर कोई उनके इस दर्द को समझ सकता है।