विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी के चेहरे की मिली एक झलक, देखने में बेहद क्यूट है Vamika
विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हर समय की तरह इस बार भी इस बात का खास ख्याल रखा की उनकी बेटी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर रिवील ना हो जाए;
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व (वनडे) कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हर समय की तरह इस बार भी इस बात का खास ख्याल रखा की उनकी बेटी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर रिवील ना हो जाए। इस बात को लेकर कपल हमेशा से ही इस बात की फिर्क करते रहते है।अभी हाल के ही दिनों में जब इन्हें साउथ अफ्रीका जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए।इस समय विराट खुद सबसे पहले आगे बढ़कर
पैपराजी के पास गए और उनसे अपनी प्यारी बेटी की तस्वीर ना लेने की रिक्वेस्ट की।
पैपराजी को फोटो क्लिक करने पर लगाई रोक
विराट ने इस दौरान कहा - ' बेबी की फोटो मत क्लिक करना प्लीज ' पैपराजी ने इस बात का बखूबी ख्याल भी रखा और वामिका के आने के पहले उन्होंने कैमरे खुद ही हटा दिया। अनुष्का के आगे बढ़ने के बाद नन्ही वामिका का चेहरा कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। लाडली वामिका अपनी मां की गोद में थी,लेकिन वह बड़ी उत्सुकता के साथ इधर उधर नज़रे दौड़ा रही थी।
यह देखकर एक बात तो बिल्कुल क्लियर है कि वामिका अभी तक की सबसे क्यूट सेलेब्स चाइल्ड में से एक मानी गई है। लिटिल वामिका (vamika) की थोड़ी सी झलक ही कैमरे में दर्ज हो सकी वीडियो में वामिका के बाल नजर आए जिसे देखकर यह तो साफ है कि वामिका ने पोनी बनाए दिखी पोनी में वामिका की क्यूटनेस देखते ही बनती है। इस क्यूट से वीडियो को बॉलीवुड नाओ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था।