77 साल के Kabir Bedi ने रचाई 29 साल छोटी लड़की से शादी, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
कबीर बेटी ने 77 साल की उम्र में अपने से 29 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी रचाई है.;
मुंबई :प्यार की उम्र नहीं होती है ये बिल्कुल सत्य है. आपको बता दे की इंसान को प्यार कब हो जाए कितनी बार हो जाये इसका कोई भरोसा नहीं है. आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की. बता दे की कबीर बेटी ने 77 साल की उम्र में अपने से 29 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी रचाई है. कबीर बेदी अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे है.
77 साल की उम्र में रचाई शादी
कबीर बेदी 77 साल के हो चुके हैं. बता दे की एक्टर ने पहले 4 शादियां की है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने से 29 साल छोटी लड़की संग 5 वी शादी रचाई है.
बेटी से भी छोटी है कबीर की चौथी पत्नी
कबीर बेदी ने खुद से 29 साल छोटी परवीन दोसांझ से शादी की है। 70 के हो चुके थे कबीर बेदी तो परवीन महज 41 साल की थी.परवीन कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से भी छोटी थीं. लेकिन दोनों इस रिश्ते से काफी खुश हैं।