76 साल के कबीर बेदी की चौथी पत्नी को देख छूट जाएंगे पसीने, बेटी से है 5 साल छोटी
76 साल के कबीर बेदी की चौथी पत्नी को देख छूट जाएंगे पसीने, बेटी से है 5 साल छोटी! 76-year-old Kabir Bedi's fourth wife will be left to sweat, is 5 years younger than daughter;
एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मो में काम किया है. बता दे की एक्टर 76 साल के हो चुके है. कबीर बेदी (Kabir Bedi) बॉलीवुड में ज्यादातर विलन का रोल निभाते थे. कबीर बेदी (Kabir Bedi Movies) की ने चार शादी की थी.
बता दे की कबीर बेदी (Kabir Bedi Wife) की चौथी पत्नी परवीन दोसांझ (Praveen Dosanjh) की उम्र 45 साल है. परवीन के साथ करीब 10 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्टर ने शादी की थी. कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने 1971 से फिल्मी दुनिया का सफर शुरू किया था. एक्टर की पहली शादी 1969 में डांसर प्रोतिमा से हुई थी, उन्हें पहली शादी से दो बच्चे हैं-बेटी पूजा और बेटा सिद्धार्थ. कबीर बेदी (Kabir Bedi Children) की पहली पत्नी की मौत एक हादसे में हो गई थी. इसके बाद एक्टर का नाम एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Praveen Bobby) के साथ भी जुड़ा. एक्टर परवीन के साथ बॉलीवुड से हॉलीवुड भी पहुंचे, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया.
परवीन बॉबी (Praveen Bobby) के बाद एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से शादी की. दोनों का एक बेटा भी हुआ. कबीर बेदी (Kabir Bedi Life) और उकी पत्नी सुसैन का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों का तलाक हो गया.
कबीर बेदी ने दूसरे तलाक के बाद 1990 में तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से रचाई. कबीर (Kabir Bedi Marriages) की यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों ने 2005 में अलग होने का फैसला ले लिया. कबीर बेदी (Kabir Bedi fourth marriage) ने चौथी शादी परवीन दोसांझ से की, एक्टर ने अपने 70वें जन्मदिन से एक दिन पहले गर्लफ्रेंड से शादी की थी.