72 Hoorain Release Date: सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना किया! अब कैसे रिलीज होगी 72 हूरें फिल्म

72 Hoorain Censor Board Controversy: 72 हूरें फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट नहीं दे रहा था, तो मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज कर दिया

Update: 2023-06-29 09:00 GMT

72 Hoorain Release Date: सेंसर बोर्ड और 72 हूरें फिल्म के निर्माताओं के बीच भसड़ हो गई है. सेंसर बोर्ड ने 72 Hoorain को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. लेकिन मेकर्स इससे हताश नहीं हुए बल्कि करारा जवाब देने के लिए ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज कर दिया. असल में 72 Hoorain कोई नई फिल्म नहीं है इसकी स्क्रीनिंग 2019 में IFFI फेस्टिवल में हुई थी. लोगों को इस फिल्म के बारे में ज्यादा मालूम नही था और आज के परिवेश के हिसाब से ये फिल्म फिट बैठती है. 

Full View

72 हूरें फिल्म की कहानी 

72 हूरें फिल्म को लेकर मीडिया चैनलों में जो माहौल बनाया गया था वैसा कुछ नहीं है. यह फिल्म इस्लाम नहीं आतंकवाद के खिलाफ है. जिसमे दो आतंकवादियों की कहानी है जो 72 हूरों को पाने के चक्कर में आतंकी हमला करते थे. जब अंत में उनकी मौत हो जाती है तो उसके बाद दोनों की आत्माएं 72 हूरों का इंतजार करती रहती हैं. असल में यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसके पीछे बहुत बड़ा गंभीर सन्देश छिपा है. लोग जन्नत में जाने और 72 हूरों के साथ रोमेंस करने के लिए आतंकवाद करते हैं. जाहिर है 72 हूरें जैसी कोई चीज़ नहीं है फिर भी युवा इस तरह ब्रेनवाश किए जाते हैं कि उन्हें यह सब सच लगने लगता है. 

72 Hoorain Release Date 

’72 हूरें’ 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन अबतक फिल्म को सेंसरबर्फ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस फिल्म में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने दोनों आतंकियों का रोल किया है. फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान डायरेक्ट और एडिट किया है . वो इससे पहले नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘लाहौर’ भी बना चुके हैं. अगर सेंसर बोर्ड इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की अनुमति नहीं देता है तो मेकर्स इसे ऑनलाइन रिलीज कर सकते हैं. 

Tags:    

Similar News