Jawan Trailer Announcement के लिए 7 सेकंड का वीडियो आया, पब्लिक पागल हो गई

Jawan Trailer Announcement Video देखकर लोग ऐसा खुश हो रहे हैं जैसे फिल्म लीक हो गई हो;

Update: 2023-07-08 08:15 GMT

Jawan Trailer Announcement Video: Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म Jawan का इंतजार कौन नहीं कर रहा है? पब्लिक में SRK को लेकर इतना क्रेज है कि जवान ट्रेलर अनाउंसमेंट वीडियो आया तो उसे भी देखकर पगला गई. 7 सेकंड के इस वीडियो में एक सैटेलाइट फोन दिखाई देता है जिसमे लिखा होता है Jawan और बैकग्राउंड में बढ़िया म्यूजिक बज रहा होता है. अंत में लिखकर आता है Coming Soon 

SRK फैंस ने Jawan Trailer Announcement Video में भी एक Code को Crack कर लिया है. वीडियो में दिखाए गए सैटेलाइट फोन की स्क्रीन पर लिखकर आता है 'Ready, EH?, ????, GOOD TO GO CHIEF, OUQUH, SRK68 JAWAN 

कहा जा रहा है की कि सैटेलाइट फोन में दिखाए गए इन कोड्स को फिल्म में डिकोड करने का मिशन होगा। SRK64 का मतलब यही है कि शाहरुख़ खान की 64मूवीज 

 Jawan Trailer  Announcement 

फैंस को Jawan का BGM एक्साइटेड कर रहा है, बता दें कि जवान में म्यूसिक देने का काम Anirudh Ravichander ने किया है. 

Jawan Trailer Release Date 

रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान का पहला ट्रेलर अगले 48 घंटों में कभी भी रिलीज हो सकता है. कहा जा रहा है कि SRK की फिल्म का ट्रेलर Tom Cruise की फिल्म Mission Impossible के रिलीज के साथ ही थिएटर्स में दिखाया जाएगा। MI:7 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 


Tags:    

Similar News