68th National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, देखिये पूरी लिस्ट

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) की घोषणा सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा की जा रही है;

Update: 2022-07-23 02:58 GMT

68th National Film Awards Winners List In Hindi: सरकार की तरफ से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) दिए जाते है। जिससे फिल्म कलाकार के साथ ही निर्माताओं एवं फिल्म जगत से जुड़े लोगो को सम्मानित किया जाता है।

68वें फिल्म पुरस्कारों की सूची जारी

खबरों के अनुसार 68वें फिल्म पुरस्कारों की लिस्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। जिसमें अभिनेता अजय देवगन को फिल्म 'तन्हाजी' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। तो वही बेस्ट एक्टर अवार्ड में सूर्या का नाम भी शामिल है, जबकि सोरारई पोट्रु के लिए तमिल अभिनेत्री अपर्णा बालमुरली ने बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

2020 की चयनित फिल्मों का पुरस्कार

खबरों के अनुसार इस साल के फिल्म पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी का अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं, यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड हुई फिल्मों को दिए गए हैं।

68th National Film Award  Winner List In Hindi:

ये बने विनर

बेस्ट फिल्मः सोरोरई पोत्रु

बेस्ट डायरेक्टरः साची, अयप्पानुम कोशियम

बेस्ट पॉपुलर फिल्मः तान्हाजी

बेस्ट एक्ट्रेसः पोत्रु के लिए अपर्णा बालामुरली

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः अयप्पानुम कोशियम के लिए बीजू मेनन

बेस्ट म्यूजिकः जीवी प्रकाश

बेस्ट बुक ऑफ सिनेमाः द लॉन्गेस्ट किस, किश्वर देसाई

बेस्ट फीचर फिल्म

हिंदीः तुलसीदास जूनियर, मृदुल तुलसीदास

हरियाणवीः दादा लखमी, डायरेक्टर यशपाल शर्मा

दिमासाः सेमखोर, एमी बरुआ

तुलुः जीतेगे, संतोष माडा

तेलुगुः कलर फोटो, अंगिरेकुला संदीप राज

तमिलः शिवरंजिनियम इन्मि सिला पेंगल्लुम, वसंत एस साई

मलयालमः थिंकलच्झआ निश्चयम, प्रसन्ना सत्यनाथ हेगड़े

मराठीः घोष्ठा एका पैथांची, शांतनु

बंगालीः अविजात्रिक, शुभ्राजीत मित्रा

असमियाः ब्रिज, कृपाल कलिता.

बेस्ट लिरिक्सः सायना, मनोज मुंतशिर

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगरः नचम्मा, एके अय्यपम कोशियम

बेस्ट मेल सिंगरः राहुल देशपांडे, मीवसंतराव फिल्म

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शनः विशाल भारद्वाज को 1232 किमी के मरेंगे तो वहीं जाकर गाने के लिए

नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट डायरेक्शनः आरवी रमानी को फिल्म ओह दैट्स भानु के लिए

पारिवारिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्मः कुमकुमारचन, अभिजीत अरविंद दलवीक

बेस्ट डायरेक्शनः ओह दैट्स भानु, आरवी रमानी

सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्लेः सबदिकुन्ना कलप्पा, निखिल एस प्रवीण

बेस्ट ऑडियोग्राफीः पर्ल ऑफ द डेजर्ट, अजीत सिंह राठौर

बेस्ट नरेशन वॉयसओवरः रैप्सोडी ऑफ रेन्स- केरल मानसून, शोभा थरूर श्रीनिवासन

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शनः 1232 किलोमीटर - मारेंगे तो वही जाकर, विशाल भारद्वाज

बेस्ट एडिटिंगः बॉर्डरलैंड्स, अनादि अथली

बेस्ट ऑन लोकेशन साउंडः जादुई जंगल, संदीप भाटी और प्रदीप लेखवार

Tags:    

Similar News