शादी के 6 दिन बाद आमिर खान की बेटी आयरा खान ने कर दी गन्दी हरकत, मुंह में सिगरेट दबाए...

आयरा खान (Ira Khan) ने शादी के 6 दिन बाद ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते इरा ट्रोलर्स के निशाने में आ गई है.;

Update: 2024-01-16 09:54 GMT

ira khan 2

Aamir Khan Ki Beti Ira Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने आए आमिर खान की लाडली बिटिया आयरा खान इन दिनों सुर्खियों में है. आयरा खान (Ira Khan) ने शादी के 6 दिन बाद ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते इरा ट्रोलर्स के निशाने में आ गई है. दरअसल इरा खान तस्वीर में सिगरेट दबाए नजर आ रही हैं. आमिर खान की बेटी को जमकर ट्रोल करने लगे.

सिगरेट दबाए दिखीं इरा खान 

आमिर खान की बेटी इरा खान  मुंह में सिगरेट दबाए हैं. इस फोटो को आयरा ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर खुद शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'प्री-वेडिंग थिंग्स.



 सिगरेट वाली फोटो को देख ट्रोलर्स ने इरा खान को जमकर खरी खोटी सुनाई है. एक ट्रोलर ने लिखा- 'इतनी बेशर्मी पर तो आमिर खान की बेटी ही उतर सकती है. जो दारू पार्टी की फोटो भी शेयर कर सकती है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'यही सब करोगी.' तीसरे ने लिखा- 'सिगरेट प्रमोट मत करो.



आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को न्योता भेजा था. खास बात है कि चाहे मुंबई की कोर्ट मैरिज हो या फिर उदयुपर में बेटी की शादी. इन दोनों ही मौकों पर आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ दिखे थे.

Tags:    

Similar News