56 साल के अरबाज़ खान की शादी से पहले भाई सलमान खान से हुई भयंकर लड़ाई? जानिए पूरा मामला...

अभिनेता अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी बंधन में बंध गए हैं. 56 साल के अरबाज़ खान ने आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई है.;

Update: 2024-01-22 09:47 GMT

Arbaaz Khan Salman Khan Fight: अभिनेता अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी बंधन में बंध गए हैं. 56 साल के अरबाज़ खान ने आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई है. बताते चले की सलमान और अरबाज के बीच कुछ साल पहले तगड़ा झगड़ा हुआ था. जिसकी वजह आज हम आपको बताने जा रहे है.

सलमान खान और अरबाज खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मामला 2017 का बताया जा रहा है. 'दबंग 3' का दर्शक लंबे समय से ‌'चुलबुल पांडे' को देखने का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन अरबाज खान फिल्म डायरेक्टर करने के लिए कबसे तैयार थे. लेकिन सलमान उन्हें समय नहीं दे रहे थे.

सलमान हर निर्देशक को टाइम दे रहे हैं लेकिन अपने भाई को नहीं। अरबाज इसी बात को लेकर सलमान से खफा हो गए थे. हालांकि अरबाज या सलमान ने इस पर कुछ नहीं कहा था.

Tags:    

Similar News