30 साल की उर्वशी रौतेला ने रचाई गौतम गुलाटी के साथ शादी? गोवा में लिए 7 फेरे
30 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक्टर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) संग शादी रचा ली है.;
Urvashi Rautela Ki Shadi: 30 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक्टर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) संग शादी रचा ली है. शादी के बाद एक्ट्रेस को सभी फैंस शुभकामनाएं दे रहे है. वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला दुल्हन के जोड़े में नजर आ आ रही है. वहीं गौतम गुलाटी शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उर्वशी और गौतम पवित्र 7 फेरे लेते नजर आ रहे है. गौतम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "शादी मुबारक नहीं बोलेगे?"
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की शादी करते हुए इस तस्वीर को देख फैन्स काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं. बता दें, गौतम और उर्वशी का यह फोटो वेब फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya)' का है.
बता दें, गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya)' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर काफी पोस्टिव रिस्पॉन्स मिला था.