24 साल की अंजलि अरोड़ा बनने जा रही है दुल्हन? बॉयफ्रेंड Akash Sansanwal के साथ लेंगी 7 फेरे
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora In Hindi) एक बार फिर चर्चा में हैं. अंजलि अरोड़ा लम्बे समय से अपने वीडियो और फोटो को लेकर चर्चे में रहते है.;
Anjali Arora: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora In Hindi) एक बार फिर चर्चा में हैं. अंजलि अरोड़ा लम्बे समय से अपने वीडियो और फोटो को लेकर चर्चे में रहते है. अंजलि अरोड़ा कई एल्बम और कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आ चुकी है. अंजलि अरोड़ा को रातो-रात फेमस होने के लिए कच्चा बादाम गाना है. जिसमे अंजलि अरोड़ा ने डांस कर रातोरात नाम कमा लिया था. इन दिनों एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चे में है. दरअसल अंजलि अरोड़ा का बॉयफ्रेंड कौन है? कैसा है? क्या करता है? इन सभी के जवाब आपको बताने जा रहे है.
गूगल में ट्रेंड हो रहे ये कीवर्ड्स
Anjali Arora Boyfriend Aakash, anjali arora boyfriend akash instagram, anjali arora boyfriend, anjali arora ki video, anjali arora height, kacha badam girl name, kacha badam girl, anjali arora husband, anjali arora net worth, anjali arora viral video, anjali arora ki video, Anjali Arora Ki Shadi, Anjali Arora ki shadi kab hogi, Anjali Arora marriage date, Anjali Arora Boyfriend Akash Sansanwal
अंजलि के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं और इस वजह से ही उनकी वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो जाती है। इस बीच अंजलि को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही सात-फेरे लेने की प्लॉनिंग कर रही हैं। इस बात का अंदाजा उनके लेटेस्ट बयान के बाद लगाया जा रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर पहली बार खुलकर बात की है।
Kaun Hai Akash Sansanwal कौन है आकाश संसलवाल
आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल पेशे से एक डिजिटल क्रिएटर हैं। अपनी गर्लफ्रेंड की तरह ही उनकी भी सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा आकाश का सोशल मीडिया पर भाजपा के नाम से एक अकाउंट भी है, जिसे वह खुद हैंडल करते हैं।
अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें काफी महंगी चीजों का शौक है। अपनी आलीशान लाइफस्टाइल से आकाश बॉलीवुड सेलेब्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं।