एमपी के ट्रेन में इस हालत में मिली 16 साल की Youtuber Bindass Kavya Yadav, यूट्यूब पर 44 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स
Social Media star Kavya Yadav मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर डिब्बे में पाई गई.;
Youtuber Bindass Kavya: यूट्यूब में मशहूर लड़की घर से नाराज होकर कहीं भाग गई। परिजनों को जब की जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। अंततः यूट्यूब गर्ल (Social Media star Kavya Yadav) को मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर डिब्बे में पाया गया। जीआरपी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
घर से नाराज होकर भागी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली है यह लड़की यूट्यूब में काफी फेमस है। घर से किसी कारण बस नाराज होकर निकल गई थी। परिजनों ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्ची को ढूंढने में सहयोग की अपील की थी। साथ ही परिजनों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी और अंततः सफलता मिल ही गई।
कहां और कैसे मिली
रेलवे जीआरपी का कहना है कि औरंगाबाद के छौनी थाना क्षेत्र से इस लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके पश्चात ट्रेनों में निगरानी बढ़ाई गई। साथ ही लड़की के बारे में पूरी जानकारी एकत्र कर ट्रेनों में जांच अभियान तेज किया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि लड़की कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच मे मिल गई। जीआरपी का कहना है कि शनिवार को भुसावल से आ रही इस ट्रेन की जांच की गई तो यह लड़की दिख गई।
परिजनों के किया हवाले
यूट्यूब गर्ल को ट्रेन से उतार कर सुरक्षित रखा गया। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई। लड़की ने जीआरपी पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रही थी। सूचना पाते ही परिजन शनिवार रात इटारसी पहुंचे और बच्ची को अपने साथ ले गए।
यूट्यूब में है काफी मशहूर
यूट्यूब पर बिंदास काव्या (Youtuber Kavya Yadav) के नाम से मशहूर या लड़की यूट्यूब चैनल पर काफी फेमस है। 16 वर्ष की उम्र में इस लड़की ने अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल की है। बताया जाता है कि यूट्यूब में इसके 44 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।