Who Is R Bonnie Gabriel: कौन है USA की आर बोनी गैब्रिएल जो Miss Universe 2022 बन गई हैं

Miss Universe 2022 R Bonnie Gabriel: भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी गैब्रिएल को अपना ताज पहनाया

Update: 2023-01-15 08:01 GMT

Miss Universe 2022 R Bonnie Gabriel: मिस यूनिवर्स 2022 का ख़िताब USA की रहने वाली मॉडल 'आर बोनी गैब्रिएल' (R Bonnie Gabriel Miss Universe 2022) को मिला। पिछली मिस यूनिवर्स 2021 यानी भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपना ताज R Bonnie Gabriel को पहनाकर उन्हें विश्व सुंदरी 2022 का टाइटल दिया। 

Miss Universe 2022 में इस बार भारत की मॉडल्स का सिक्का नहीं चल पाया। पिछले साल यह ख़िताब पंजाब की रहने वाली मॉडल और मिस इंडिया रह चुकी हरनाज़ संधू को मिला था. मगर इस बार भारत की तरफ से इस  कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने गईं 'दिविता राय' (Divita Rai) सेमीफाइनल्स में ही बाहर हो गईं. वहीं वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल (Amanda Dudamel of Venezuela) पहली रनर अप घोषित की गईं जबकि डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज (Andrea Martinez of the Dominican Republic) दूसरी रनर अप बनीं। 

कौन है मिस यूनिवर्स आर बोनी गैब्रिएल

Who Is Universe 2022 R Bonnie Gabriel: R'Bonney एक फैशन डिज़ाइनर और मॉडल हैं. वह नार्थ टेक्सस युनिवर्सिटी में Sewing Instructor की नौकरी करती हैं. उन्होंने फैशन डिज़ाइन में बैचलर की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में वह अपने फैशन ब्रांड R'Bonney Nola की CEO हैं. बता दें कि R Bonnie Gabriel को जो Miss Universe का क्राउन पहनाया गया है उसकी कीमत 5.58 मिलियन डॉलर है. 

इंडिया की दिविता राय कौन है 

Who Is Divita Rai: इस कॉम्पिटिओं में 5वां स्थान पाने वाली भारत की दिविता राय मेंगलुरु से ताल्लुख रखती हैं. उनका घर थिरुवैल में है. उनके पिता दिलीप राय और मां प्रणिता राय हैं. दिविता राय ने मुंबई से पढाई की है और वह इससे पहले Liva Miss Diva 2022 रह चुकी हैं. और यहीं से वह Miss Universe 2022 के लिए क्वालीफाई कर पाई थीं. 

2021 में Miss Universe का ख़िताब पंजाब की हरनाज़ संधु को मिला था जो भारत की तीसरी मॉडल थीं जिन्हे मिस यूनिवर्स चुना गया था. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता और 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं. 

Similar News