9 वर्ष की उम्र में अरबपति है यह बच्चा, प्राइवेट जेट के साथ कई गडियों का है मालिक
पैसेवाला बनने की कोई उम्र नहीं होती है इस बात को सार्थक कर रहे हैं नाइजीरिया के रहने वाले मोहम्मद अवल मुस्तफा उर्फ मोम्फा जूनियर।;
पैसेवाला बनने की कोई उम्र नहीं होती है इस बात को सार्थक कर रहे हैं नाइजीरिया के रहने वाले मोहम्मद अवल मुस्तफा उर्फ मोम्फा जूनियर। मोम्फा अपने 9 वर्ष के उम्र में ऐसो आराम की सभी चीजे पा ली हैं। कहा जाता है कि इनके पास कई लग्जरी गाडियां है। साथ में इनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। जिससे यह दुनिया भर की सैर करते हैं।
क्या है इसका बैक ग्राउंड
बताया जाता है कि नइजीरिया का रहने वाला यह युवक मोम्फा काफी पैसे वाला है। इसके पास कई हवेलियां हैं। जिनमें वह निवास करता है। हम पहले ही बता चुके हैं कि इसके पास लग्जरी कारें हैं। जिन पर बैठकर वह यात्राएं करता है। वहीं इस बच्चे के पास एक प्राइवेट जेट भी है। जिससे वह विदेशों की या़त्रा करता है।
मोम्फा के विषय में बताया जाता है कि इसके पिता का नाम इस्माइलिया मुस्तफा, मोहम्मद अवल मुस्तफा है। यह नाइजीरिया के अरबपतियों में से एक है। मोम्फा जूनियर के पिता इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं। मोम्फा जूनियर की तस्वीरें ज्यादातर इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं। मोम्फा ब्रांडेड कपडे पहनने के शौकीन हैं।