चलती गाडी में संबंध बना रहा था कपल, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप

The couple was having a relationship in a moving car, then something happened that caused a stir वॉशिंगटन: कभी-कभी लोग लापरवाही के चलते ऐसा कदम उठा लेते है जो उनके लिए ही घातक हो जाता है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई की ट्रक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई.;

Update: 2021-06-19 10:42 GMT

 

The couple was having a relationship in a moving car, then something happened that caused a stir

वॉशिंगटन: कभी-कभी लोग लापरवाही के चलते ऐसा कदम उठा लेते है जो उनके लिए ही घातक हो जाता है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई की ट्रक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर अपने महिला पार्टनर के साथ चलते ट्रक में ओरल सेक्स कर रहा था साथ में खबर ये भी मिली है की उसने भारी मात्रा में नशा कर रखा था.  

नशे के आदी और महिला के नशे में चूर ड्राइवर को ये भी नहीं होश थी की वो कितनी बड़ी लापरवाही कर रहा है. बताया जाता है की इस बड़े हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक ड्राइवर के ट्रक की स्पीड लगभग 45 km बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या और नशे में ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया गया है. 

महिला ने पुलिस से बताया की वो एक सेक्स वर्कर है. और जब ट्रक चल रहा था तो हम दोनों ओरल सेक्स कर रहे थे. साथ में उसने भी नशे में होने की बात कबूली है. 

 

Similar News