सूर्य का एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया! NASA ने शेयर किया वीडियो, धरती पर हो सकता है बुरा प्रभाव
सूर्य का एक हिस्सा टूट गया है और अब वह सूर्य की परिक्रमा करने लगा है. वैज्ञानिक यह देखकर हैरान रह गए हैं
NASA Videos: हमारे सौरमंडल के मुखिया यानी सूर्य में एक अजीब घटना हुई है. सूरज का एक हिस्सा उससे अलग हो गया है. सूर्य का टूटा हुआ हिस्सा अब उसकी परिक्रमा करने लगा है. सूर्य पर नज़र रखने वाले NASA के वैज्ञानिक इस घटना को लेकर चकित हैं और चिंता में पड़ गए हैं. भले ही धरती में रहने वाले ज़यादातर इंसानों को सूर्य के एक टुकड़े के टूटने से कोई फर्क न पड़े मगर इससे धरती में जरूर फर्क पड़ने वाला है.
NASA के वैज्ञानकों के लिए सूर्य के एक हिस्से का टूट जाना और उस हिस्से का सूर्य की परिक्रमा करना अजीब लग रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा होते उन्होंने पहले कभी नहीं देखा और न ही इससे पहले कभी ऐसा हुआ है.
Sun Breaking Video:
नासा के शेयर किए इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सूर्य के ऊपरी पोलर में विशालकाय लपटें चक्कर लगा रही हैं. यह किसी बवंडर जैसी दिखाई दे रही हैं. यह लहरें इतनी बड़ी हैं कि इनमे पृथ्वी जैसे सैकड़ों ग्रह समा जाएं। दर फोरकास्टर तमिथा शोव ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी शेयर की है. वे पोस्ट में लिखती हैं कि सूर्य का एक उत्तरी हिस्सा अपने मेन फिलामेंट से अलग हो चुका है और एक बड़े भंवर की तरह सुरज के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है.
धरती में क्या असर पड़ेगा
रिपोर्ट्स की माने तो जब सूर्य का एक हिस्सा टूटकर उससे अलग हुआ तो शक्तिशाली सोलर फ्लेयर के कारण प्रशांत महासागर में शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट देखने को मिला था. सूर्य के 55 डिग्री लैटिट्यूड में कुछ अजीब होना सामान्य बात नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि उन्होंने इस भवंर जैसी घटना को पहले कभी नहीं देखा है. आपको बता दें कि सूरज सोलार फायर या सोलार हीट का बड़ा सोर्स माना जाता है. इसकी वजह से कभी कभी पृथ्वी पर संचार भी प्रभावित होता है.