British PM Rishi Sunak House Hit By Car: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के घर पर कार ने मारी टक्कर! फिर जो हुआ...

British PM Rishi Sunak's house hit by car: UK PM Rishi Sunak के घर में एक Car ने टक्कर मारी;

Update: 2023-05-26 05:48 GMT

British PM Rishi Sunak's house hit by car: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के घर में एक कार ने टक्कर मारी दी. जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस समय Rishi Sunak अपने घर में ही मौजूद थे. घटना गुरुवार शाम करीब 4:20 बजे की है. लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मौजूद ऋषि सुनक के घर और दफ्तर के मेन गेट से कार जा टकराई। सुरक्षा में मौजूद गार्ड्स को लगा कि यह कोई आतंकी हमला हो सकता है और कार में विस्फोटक भरे हो सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत डाउनिंग स्ट्रीट जाने वाली व्हाइटहॉल रोड को बंद कर दिया और कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया 


ऋषि सुनक के घर पर कार की टक्कर 

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में इस घटना का किसी इरादतन हमले से कोई कनेक्शन नहीं है. ड्राइवर ने बताया कि उसका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था बल्कि उसकी कार ने कंट्रोल खो दिया था. उसने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है 

फिर क्या हुआ 

ऋषि सुनक के घर में हुई कार के टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसमे सफ़ेद रंग कार  10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे से टकराते हुए देखी जा सकती है. इसके तुरंत बाद घटना वाली जगह में कई गाड़ियां आ जाती हैं और तुरंत पुलिस अपने स्निफर डॉग्स और बॉम्ब स्क्वाड को बुला लेती है. और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम जांच में जुट जाती है. 

आरोपी पर आतंकवाद का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. उसके खिलाफ सिर्फ क्रिमिनल डैमेज और खतरनाक तरीके से कार चलाने का केस दर्ज किया गया है. 


Tags:    

Similar News