उज्जैन रेलवे स्टेशन से दो साल का बच्चा चोरी हुआ, रिपोर्ट लिखाने गई मां को टीआई ने मारा
उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक दो साल का बच्चा चोरी हो गया। मां द्वारा जब बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने रेलवे पुलिस के पास गई तो जीआरपी थाने के टीआई ने अभद्रता करते हुए महिला को मारा भी।
उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक दो साल का बच्चा चोरी हो गया। मां द्वारा जब बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने रेलवे पुलिस के पास गई तो पुलिस ने न सिर्फ महिला से बच्चा चोरी होने के सबूत मांगे बल्कि जीआरपी थाने के टीआई ने अभद्रता करते हुए महिला को मारा भी। वहां मौजूद लोगों को जब इस घटना का पता चता तो उनके हस्तक्षेप के बाद जीआरपी द्वारा सीसीटीवी चेक किए गए।
यह है मामला
पति से झगड़ा होने के बाद उज्जैन की बागपुरा निवासी वैष्णवी 22 वर्ष अपने दो साल के बेटे वंश को लेकर रात में रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इस दौरान वह अपनी बड़ी मां के घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। बताया गया है कि ट्रेन अगले दिन थी। रेलवे स्टेशन में सुबह वह दूध की बोतल धोने के लिए बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर-1 में लिटाकर चली गई। लौटकर उसने पाया कि बुकिंग खिड़की के पास बेंच पर लेटा उसका बच्चा गायब था। जिसकी शिकायत लिखाने के लिए महिला जीआरपी थाने पहुंची। किन्तु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान जीआरपी थाना के टीआई ने अभद्रता करते हुए उन्हें मारा भी।
महिला वापस घर पहुंची
बच्चा चोरी होने के बाद महिला द्वारा बच्चे की तलाश पूरे रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाके में किया गया किन्तु उसका बच्चा नहीं मिल सका। तब महिला निराश होकर वापस अपने घर पहुंची और पति सहित परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। महिला के पति और परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही वह भी बच्चे को तलाश करने में जुट गए। इसके बाद अपहरण की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखी गई। पुलिस द्वारा जीआरपी थाने के सीसीटीवी भी खंगाले गए जिसमें आरोपी बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिखा। किन्तु अब तक बच्चे का सुराग नहीं लग पाया है।
इनका कहना है
जीआरपी थाना के टीआई आरएस महाजन का कहना है कि महिला द्वारा उन पर जो मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा जब उसके पति का नंबर मांगा गया तो उनके द्वारा कहा कि नंबर नहीं है। जिस पर उनसे पति को बुलवाने के लिए कहा गया, महिला ने कहा कि पति को लेकर कल आऊंगी। जो समय बच्चा चोरी होने का महिला द्वारा बताया गया था उसके अनुसार सीसीटीवी भी चेक किए गए।