एमपी के उज्जैन में नियम तार-तार, प्रतिबंध के बावजूद महाकाल मंदिर में सेल्फी ले रहे श्रद्धालु

महाकाल मंदिर उज्जैन में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अभी भी कई भक्त यहां अपने साथ मोबाइल ले जा रहे हैं और मंदिर परिसर में सेल्फी भी लेते नजर आते हैं।;

Update: 2022-12-24 10:09 GMT

महाकाल मंदिर उज्जैन में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कई बार यहां सेल्फी और रील्स बनाने के दौरान विवाद की स्थितियां निर्मित हुईं। जिसके बाद महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। किन्तु अभी भी कई भक्त यहां अपने साथ मोबाइल ले जा रहे हैं और मंदिर परिसर में सेल्फी भी लेते नजर आते हैं। जबकि मंदिर समिति का दावा है कि किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

20 दिसम्बर से प्रतिबंधित किया मोबाइल

महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने पर विवाद की स्थितियां निर्मित हुईं। जिसके मद्देनजर महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर 20 दिसम्बर से प्रतिबंध लगा दिया गया था। किन्तु अभी चार दिन भी नहीं बीते कि मंदिर प्रशासक के आदेश को धता बताते हुए कुछ भक्त अपने साथ मंदिर परिसर में मोबाइल न सिर्फ ले जाते हैं बल्कि यहां पर बकायदे सेल्फी भी लेने से नहीं हिचकिचाते। मंदिर समिति की मानें तो सभी श्रद्धालुओं के मोबाइल तय स्थान पर जमा करवाए जा रहे हैं किसी को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

यह बनाई गई है व्यवस्था

गत दिवस महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय के बाद 20 दिसम्बर से महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यहां पहुंचने वाले भक्तों को तीन गेट पर मोबाइल रखने के लिए हाईटेक क्लॉम रूम बनाए गए हैं। जहां पर भक्त अपने मोबाइल जमा कर मंदिर में प्रवेश करते हैं। यहां प्रतिदिन लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रतिबंध के बावजूद कुछ भक्त मंदिर परिसर में भी मोबाइल लेकर पहुंच जाते हैं जिन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

200 रुपए लगेगा फाइन

मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर 200 रुपए फाइन भी लगाने का निर्णय लिया गया है किन्तु इसके बावजूद कुछ श्रद्धालु अपनी मनमानी से बाज नहीं आते और वह अपने साथ मोबाइल लेकर प्रवेश करने में सफल हो जाते हैं। मोबाइल पर प्रतिबंध केवल महाकाल मंदिर परिसर में है जबकि महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालु अपने साथ धड़ल्ले से मोबाइल ले जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News