सड़क हादसा: एमपी के उज्जैन में तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइक सवार दंपतियों को रौंदा, चार की मौत

एमपी के उज्जैन में तेज रफ्तार से भाग रही कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।;

Update: 2023-10-26 06:05 GMT

उज्जैन जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार भाग रही कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के उन्हेल-उज्जैन रोड पर बुधवार दोपहर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में दौड़ रही कार ने बाइक सवार दंपती मुंशी खां (55) और पत्नी जुबैदा (50) को रौंद दिया।

चालक यहीं नहीं रुका टक्कर के बाद उसने हड़बड़ी में कार भगाने की कोशिश की तभी पति जसवंत लखारा (40) के साथ बाइक पर आ रही आशा कार्यकर्ता और निर्मला (35) की बाइक में टक्कर मार दी। दंपती उछलकर 50 फीट दूर जाकर जा गिरे। जिसके बाद बाइक में आग लग गई। 

दूसरी बाइक को टक्कर मारने के बाद कार छह पलटी खाकर खंती में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दोनों दंपती की मौत हो गई। जबकि कार चालक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल कार चालक विनोद सोलंकी को बाहर निकाला गया और उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News