MP News: चार्ज में लगे मोबाइल को रिसीव किया तो हो गया ब्लास्ट, बुजुर्ग के सिर से सीने तक उड़ गए चीथड़े
MP News: चार्ज करते समय मोबाइल पर बात करना भारी पड़ सकता है। इसका ताजा उदाहरण एमपी उज्जैन के बड़नगर का प्रकाश में आया है।
चार्ज करते समय मोबाइल पर बात करना भारी पड़ सकता है। इसका ताजा उदाहरण एमपी उज्जैन के बड़नगर का प्रकाश में आया है। यहां 68 वर्षीय बुजुर्ग चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन को जैसे ही रिसीव किया तो वह ब्लास्ट हो गया। इस घटना में बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक चीथड़े उड़ गए। मौके पर एक मोबाइल फोन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाया गया है। जबकि अन्य कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
दोस्त ने लगाया था फोन, रिसीव करते ही हुआ स्विच ऑफ
उज्जैन के बड़नगर में यह दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। दयाराम बारोड़ का मोबाइल चार्ज में लगा था। उन्हें अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर जाना था। रेलवे स्टेशन पहंुचकर दिनेश द्वारा उनका भी टिकट ले लिया था किन्तु जब काफी देर इंतजार करने के बावजूद दयाराम रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचे तो उनके दोस्त दिनेश द्वारा उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया। दिनेश के मुताबिक जैसे ही दयाराम ने मोबाइल रिसीव किया वह स्विच ऑफ बताने लगा। इस दौरान उनके द्वारा कई बार मोबाइल पर फोन लगाया गया किंतु हर बार वह स्विच ऑफ ही बताता रहा। इसके बाद वह दयाराम को देखने के लिए जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी दिनेश द्वारा पुलिस को दी गई। दयाराम के पत्नी की मौत हो चुकी है। पारिवारिक अनबन के कारण वह खेत में बने मकान में ही रहते थे।
ब्लास्ट से एक हाथ भी उड़ गया
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीआई मनीष मिश्रा और एसआई जितेन्द्र पाटीदार ने बताया कि मौके पर जब तलाशी ली गई तो न कोई विस्फोटक पदार्थ मिला और न ही ज्वलनशील सामग्री पाई गई। घटनास्थल पर एक मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में पाया गया है। बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला पाया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक मोबाइल ब्लास्ट होने से बुजुर्ग की मौत होने की आशंका जताई गई है। जिस समय उनकी मौत हुई वह खेत में बने मकान पर अकेले थे। इस दर्दनाक घटना में बुजुर्ग का गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा सहित एक हाथ पूरी तरह से उड़ गया है। पुलिस द्वारा मोबाइल के टुकड़ों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है।