एमपी उज्जैन के खिलाड़ियों ने लाठी चालन स्पर्धा में जीते 56 गोल्ड व 50 सिल्वर मेडल
लाठी चालन राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार उत्तराखंड में किया था। जिसमें 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया।
लाठी चालन स्पर्धा का ट्रेंड अब घटने लगा है। जिसको बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। भारत सरकार ने इस विधा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार उत्तराखंड में किया था। जिसमें 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया। स्पर्धा में उज्जैन के खिलाड़ियों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया।
हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ था आयोजन
पारंपरिक लाठी चालन खेल महासंघ भारत द्वारा तीसरा राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी चालन खेल प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार उत्तराखंड में किया गया था। तीन दिवसीय स्पर्धा 16 से 18 दिसम्बर तक चली। पारंपरिक लाठी चालन खेल महासंघ मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद जोशी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में भाग लेने उज्जैन से 57 खिलाड़ियों का दल गया था। हरिद्वार में आयोजित की गई इस स्पर्धा में 11 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। उज्जैन के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। यहां उल्लेखनीय है कि लाठी चालन स्पर्धा में खिलाड़ियों का रुझान घटता जा रहा है। जिसके चलते भारत सरकार पारंपरिक खेल लाठी चालान को बढ़ावा भी दिया जा रहा है।
चारों विधाओं में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
बताया गया है कि प्रतियोगिता में उज्जैन की दिव्य शक्ति पारंपरिक लोक संस्थान और नगर गणेश संस्थान के 57 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। हरिद्वार उत्तराखंड में तीन दिवसीय स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें लाठी की स्पर्धा की चार विधाओं का आयोजन हुआ। बताया गया है कि लाठी की चारों विधाओं में उज्जैन के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उज्जैन के खिलाड़ियों ने अन्य 11 राज्यों के खिलाड़ियों को परास्त करते हुए 56 गोल्ड, 50 सिल्वर और 14 ब्रास मेडल प्राप्त किए। पारंपरिक लाठी चालन खेल महासंघ मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद जोशी के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ी आगे प्रस्तावित इंटरनेशनल स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।