उज्जैन: स्वास्थ्य विभाग को करनी पड़ी मशक्कत, कोरोना मरीज को ढूंढने लेनी पड़ी पुलिस और सायबर सेल की मदद

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में कोरोना मरीज को ढूंढने लेनी पड़ी पुलिस और सायबर सेल की मदद;

Update: 2022-01-22 03:23 GMT

Ujjain MP News: कोरोना जांच के वक्त अधिकतर मरीज अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज करा देते हैं। जब संबंधित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग टीम मरीज का पता नहीं लगा पाती। इसी कड़ी में उज्जैन में ऐसे 48 मरीजों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पुलिस और सायबर सेल की मदद लेनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद संबंधित मरीजां को आखिरकार ढूंढ ही लिया गया। विभागीय सूत्रों की माने तो गत दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गर रक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट में ऐसे 48 कोरोना मरीजों के नाम भी थे, जिन्होने गलत नाम पता लिखाया था। मरीजों का पता करने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर किया। लेकिन संबंधित मरीजों का कुछ भी पता नहीं चला। अंत में पुलिस और सायबर सेल के सहयोग से मरीज मिल ही गए।

क्यों किया ऐसा

मरीजों ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर टीम उनके घर पहुंचेगी और पोस्टर चिपका देगी। जिससे हमारे पड़ोसियों को हमारे बारे में पता चल जाएगा। हमें 10 दिन होम आइसोलेसन में रहना होगा। घर के बाहर जाने पर पड़ोसी हम लोगों की शिकायत पुलिस से कर देंगे। जिससे हमें परेशानी होगी। उक्त कारणों के कारण ही संबंधित मरीजों द्वारा अपना नाम, पता गलत दर्ज कराया गया।

Tags:    

Similar News