कचरा गाड़ियां पांचवें बाक्स से हुईं लैस, कांच और इलेक्ट्रिक वेस्ट डाल सकेंगे
MP News: अभी तक कचरा गाड़ियों में चार पार्टीशन थे किंतु अब पांचवां पार्टीशन बनाकर बाक्स लगा दिया गया है। जहां पर कांच और इलेट्रिक वेस्ट डाला जा सकेगा।;
अभी तक कचरा गाड़ियों में चार पार्टीशन थे किंतु अब पांचवां पार्टीशन बनाकर बाक्स लगा दिया गया है। जहां पर कांच और इलेट्रिक वेस्ट डाला जा सकेगा। लोगों द्वारा कांच का फूटा सामान व पुराने हो चुके इलेक्ट्रिक सामानों को इधर-उधर फेंक दिया जाता था किंतु घरों तक पहुंचने वाली कचरा गाड़ियों को अब नए बाक्स से लैस कर दिया गया है। जिसमें यह कचरा डाला जा सकेगा।
10 गाड़ियों में लगाया नया बाक्स
उज्जैन नगर निगम की कचरा कलेक्शन एजेंसी ग्लोबल द्वारा दस गाड़ियों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत नया बाक्स लगाया गया है। जिसमें कांच सहित अन्य इलेक्ट्रिक वेस्ट लोगों द्वारा डाला जा सकेगा। यहां कचरा उठाने का कार्य 84 गाड़ियों द्वारा किया जाता है। शहर के 54 वार्डों में प्रतिदिन कचरा उठाव कार्य होता है। कचरा उठाने के बाद गोंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जाता है। अब नए बाक्स लग जाने से कांच और इलेक्ट्रिक वेस्ट को भी गारबेज सेपरेशन स्टेशन तक पहुंचाया जा सकेगा। जिससे लोगों व मवेशियों के घायल होने के आंकड़ों में भी कमी आएगी।
7 साल से ज्यादा पुरानी हो गई कचरा गाड़ियां
यहां संचालित होने वाली कचरा गाड़ियों को बदलने की जरूरत महसूस की जा रही है। 84 कचरा गाड़ियों में से आधी गाड़ियां 7 वर्षों से अधिक पुरानी हो चुकी हैं। तत्कालीन आयुक्त द्वारा पुरानी कचरा गाड़ियों को बदलने की योजना तैयार की गई थी किंतु अब यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए इनको बदलना बेहद आवश्यक है। निगम सूत्रों की मानें तो यह गाड़ियां पुरानी होने के कारण कचरा उठाव के दौरान कहीं भी खड़ी हो जाती है। जिससे दूसरी गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है।
इनका कहना है
इस संबंध में एसबीएम प्रभारी व अपर आयुक्त का कहना है कि कचरा गाड़ियों में नया बाक्स लगवाया गया है जिससे इलेक्ट्रिक वेस्ट और कांच के सामान इसमें डाले जा सकेंगे। हाल ही में 26 सीएनजी से चलने वाली कचरा गाड़ियां मिली हैं। जिनका उपयोग जरूरत के हिसाब से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरों से कचरा कलेक्ट करने वाली गाड़ियां पुरानी हो गई हैं उन्हें भी जरूरत के हिसाब से बदला जा रहा है।