उज्जैन जिले में 1311 व्यक्तियों की Corona से मृत्यु को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश
Death From Ujjain Corona: In Ujjain district, the government issued an order regarding the death of 1311 persons due to corona. Death From Ujjain Corona : उज्जैन जिले में 1311 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु (Death From Corona) की सूचना भ्रामक और असत्य है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास उज्जैन (Assistant Director Women and Child Development Ujjain) साबिर अहमद सिद्दीकी (Sabir Ahmed Siddiqui) ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले में सर्वेक्षण करवाया गया है।;
Ujjain Corona Death : In Ujjain district, the government issued an order regarding the death of 1311 persons due to corona.
Death From Corona in Ujjain : उज्जैन जिले में 1311 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु (Death From Corona) की सूचना भ्रामक और असत्य है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास उज्जैन (Assistant Director Women and Child Development Ujjain) साबिर अहमद सिद्दीकी (Sabir Ahmed Siddiqui) ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले में सर्वेक्षण करवाया गया है।
सर्वेक्षण में पाया गया कि 1311 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु पूर्व के वर्षों में हुई है। इनकी मृत्यु का कोविड से कोई सम्बन्ध नहीं है और न ही यह कोरोना काल का कोई सर्वे है। ज़िले में वर्तमान में 1311 बच्चे ऐसे हैं, जिनका कम से कम एक पालक नहीं है।