महाकाल की सवारी पर थूकने वाले अदनान मंसूरी के घर पर चला बुलडोजर! तीन गिरफ्तार

उज्जैन में तीन मुस्लिम आरोपियों का महाकाल सवारी पर थूंकने का वीडियो सामने आया था;

Update: 2023-07-19 08:11 GMT

महाकाल सवारी पर थूकने का मामला: महाकाल सवारी पर छत से थूकने वाले तीन मुस्लिम आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महाकाल सवारी पर थूकने और कुल्ला करने वाले बालिग आरोपी अदनान मंसूरी के घर पर बुधवार को बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी अंजाम दी गई. इस दौरान प्रशासन ने ढोल-नगाड़े के साथ आरोपी के घर तो ध्वस्त कर दिया। 

मामला सोमवार शाम 6:30 बजे का है. सावन का दूसरा सोमवार था. भगवान महाकाल की सवारी निकल रही थी. इस दौरान टंकी चौक मार्ग में मौजूद एक घर की छत पर तीन लड़के खड़े थे. जो महाकाल की सवारी पर थूक रहे थे, पानी से कुल्ला का रहे थे. किसी ने इन तीनों की घटिया हरकत को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन मुस्लिम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमे से दो नाबालिग थे जिन्हे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया और बालिग आरोपी अदनान मंसूरी को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया 


महाकाल सवारी पर थूकने वाले का घर गिरा दिया 

बुधवार को उज्जैन प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर आरोपी अदनान मंसूरी के घर पहुंची। लोगों को घर से बाहर निकालने के बाद घर के अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजवाए ताकी आसपास रहने वाले लोगों को दोबारा ऐसा कृत्य करने के बारे में सोचने से भी डर लगे 


Tags:    

Similar News