सिंगरौली नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह का निधन, दिल का दौरा पड़ा था
सिंगरौली नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह का निधन: गुरुवार रात्रि भोजन के बाद टहलने निकले निगमायुक्त आरपी सिंह को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.;
Singrauli News : सिंगरौली नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह (Singrauli Municipal Corporation Commissioner RP Singh Died) की गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे हृदय गति रुकने से मौत हो गई. रात सवा नौ बजे के करीब वह कार्यालय से पैदल ही टहलते हुए आवास पहुंचे थे.
बिलौंजी स्थित सरकारी आवास में भोजन करने के कुछ देर बाद सीने में तकलीफ महसूस हुई. वाहन चालक को बताया और बैढ़न में वंदना अस्पताल ले चलने को बोला. इस बीच चालक ने निगम के दूसरे अधिकारियों को भी जानकारी दी.
निगम आयुक्त को वंदना अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हृदय गति रुकने से उनकी मौत रास्ते में ही हो गई.
आरपी सिंह यहां आयुक्त पद पर जुलाई 2020 में स्थानांतरित होकर आए थे. करीब पांच वर्ष पहले भी उनकी पोस्टिंग यहां आयुक्त पद पर ही थी. उस दौरान भी उन्हें हार्टअटैक आया था. उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी. यह दूसरा अटैक बताया गया है.