सिंगरौली: BGR कंपनी में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी निकला पॉजीटिव

सिंगरौली: BGR कंपनी में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी निकला पॉजीटिव सिंगरौली। जिले में कोरोना संक्रामक का कहर बरपा रहा है। कोरोना के;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

सिंगरौली: BGR कंपनी में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी निकला पॉजीटिव

सिंगरौली। जिले में कोरोना संक्रामक का कहर बरपा रहा है। कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहें हैं। रविवार को रीवा मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आयी। जिसमें कोरोना के चार संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे अब यह आंकड़ा 184 से बढ़कर 188 पहुंच गया है। अब तक कोरोना महामारी से चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 66 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

विंध्य: प्रेमी युगल खुलेआम बना रहे थे संबंध, गांव वालो ने पकड़ कर किया…

जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रीवा मेडिकल कॉलेज से सिंगरौली जिले की कोरोना सेम्पल की रिपोर्ट आयी जिसमें चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें एनसीएल निगाही परियोजना सेक्टर नं.2 क्वार्टर नं.बी टाईप 558 का एक एनसीएल कर्मी व आंध्र प्रदेश प्रांत से गोरबी वापस आये 39 वर्षीय बीजीआर ओबी कंपनी का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

केंद्र सरकार का मध्यप्रदेश के किसानो को बड़ी सौगात, पढ़िए

वहीं रजमिलान निवासी 58 वर्षीय पुरूष, साथ ही सरई करदा के 50 वर्षीय अधेड़ संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमितों में केवल आंध्र प्रदेश रिटर्न बीजीआर का कर्मचारी का ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। जबकि तीन अन्य संक्रमित व्यक्ति प्रथम कान्टेक्ट वाले पॉजीटिव पाये गये हैं। इन सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराने की प्रक्रिया संबंधित क्षेत्र के राजस्व एवं पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा शुरू कर दी गयी है।

रीवा जिले की 493 सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी, जानिए वजह

शहडोल के पुलिस लाइन में पेंड़ पर लटकता मिला एसएफ जवान का शव

रीवा नहीं लड़कियों के लिए महफूज, युवती का हाथ पकड़कर लड़को ने की छेड़छाड़ फिर विरोध किया तो…

रीवा: साहब मशीन ठीक करा दो हम कैंसर पीड़ित है, मर जाएंगे ..

[signoff]

Similar News